दुनिया के सबसे बड़े मैसेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने अपनी एप को लेकर अब एक नया अपडेट जारी किया है। यह अपडेट व्हाट्सएप में पिछले साल जोड़े गए ‘डिलीट फॉर एव्रिवन’ फीचर के संबंध में है।
व्हाट्सएप ने पिछले साथ अपनी एप में ‘डिलीट फॉर एव्रिवन’ का फीचर जोड़ा था, जिसके तहत मैसेज भेजने वाला शख्स भेजे गए मैसेज को 7 मिनट के अंदर ही अपने साथ ही रिसीवर के लिए भी डिलीट कर सकता था, इसके तहत मैसेज प्राप्त करने वाले शख्स के पास उस मैसेज की कोई कॉपी नहीं बचती थी।
पहले इस फीचर को इस्तेमाल की अवधि मैसेज भेजने के ठीक बाद से ही 7 मिनट थी, लेकिन बाद में यह बढ़ा कर 1 घंटा 8 मिनट और 16 सेकंड कर दी गयी थी। अब इस फीचर को और भी ज्यादा पुख्ता बनाने के लिए व्हाट्सएप ने इसमें अतिरिक्त चेक की सुविधा भी जोड़ दी है।
इस अपडेट के अनुसार यदि मैसेज प्राप्त करने वाले शख्स को 13 घंटे 8 मिनट और 16 सेकंड के भीतर कोई डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिलती है तो इसके बाद मैसेज पाने वाले शख्स के पास से उस मैसेज को डिलीट नहीं किया जा सकेगा।
व्हाट्सएप के इस फीचर का पूरा प्रोसेस बैकग्राउंड में ही चलता है। व्हाट्सएप ने बताया है कि वो अपने मूल एप के अलावा व्हाट्सएप के तमाम मोडेड एप के द्वारा भी ऊपर दी गयी समय सीमा में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जा सकेगी।