Sat. Jan 4th, 2025
    एनीटाइम

    व्हाट्सएप्प मैसेज ऐप की टक्कर में अमेज़न बहुत जल्द एनीटाइम नाम का ऐप लांच करने जा रही है। इस ऐप की जरिये अमेज़न मैसेज की दुनिया में भी पैर ज़माने की सोच रही है। इस ऐप में मैसेज के अलावा ऑडियो और वीडियो भेजने की भी सुविधा होगी।

    एक रिपोर्ट की मुताबिक अमेज़न जपने कस्टमर्स से इस नए ऐप की बारे में राय ले रही है। इसके मुताबिक अमेज़न का मुख्य फोकस मैसेज, वीडियो कॉल, और डेटा शेयर करने पर होगा। इसके साथ साथ ग्रुप चैटिंग, गेमिंग, और दूसरी सेवाओं पर भी खासा ध्यान रहेगा।

    इसके अलावा यह ऐप एन्ड टू एन्ड सुरक्षित रहेगा। बैंक डिटेल्स और पासवर्ड आदि जरूरी मैसेज को हाईड करने का भी ऑप्शन आएगा। यह ऐप एक साथ तीनो प्लेटफार्म – एंड्रॉयड, आईओएस व डेस्कटॉप के लिए लांच किए जाएगा। हालाँकि इस ऐप के लिए अभी तक अमेज़न की और से कोई बयान नहीं आया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।