भारत के शीर्ष बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बल्क डिपॉजिट (1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए) पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है।
बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, एक करोड़ रूपए या उससे अधिक (बल्क डिपॉजिट) की टर्म डिपॉजिट पर एक फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। बल्क डिपॉजिट के लिए एसबीआई की यह संशोधित दरें 30 नंवबर, 2017 से लागू हैं।
बल्क डिपॉजिट (1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए) पर मिलने वाली ब्याज दरें
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने एक साल से भी ज्यादा समय बाद बल्क डिपॉजिट दरों में बदलाव किया है। आप को बता दें कि 2 साल से कम की घरेलू बल्क टर्म डिपॉजिट पर 3.75% के मुकाबले 4.75 फीसदी तथा 4.25% की तुलना में 5.25% के बीच ब्याज दिया जाएगा।
वहीं अधिकतम 2 से 10 वर्ष के लिए जमा राशि पर अब 4.25% के मुकाबले 5.25% ब्याज मिलेगा। आप को बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों की ओर से 2 वर्ष से कम की थोक जमा राशि पर 5.75% तक ब्याज मिलेगा, जबकि 2 साल से 10 साल के बीच की बल्क टर्म डिपॉजिट पर 4.75% के मुकाबले 5.75% ब्याज मिलेगा।
SBI Interest Rates Up: Fixed Deposits of Rs. 1 Crore & Above, increased up to 1% as on 30th Nov 2017. For detailed information please visit: https://t.co/pzNaBzpZKP #SBIFixedDeposit #InterestRate pic.twitter.com/sxVO6gbhPv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 30, 2017
डोमेस्टिक बल्क टर्म डिपॉजिट की सूची (1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए)
गौरतलब है कि एसबीआई ने 30 नंवबर से बल्क टर्म डिपॉजिट ब्याज दरों में एक फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब ये दरें 2 साल से कम अवधि तक के लिए 4.25 से बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दी गईं हैं, वहीं 2 साल से 10 साल की अवधि के लिए ब्याज दर 4.25 से बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी गई।
(सभी आकड़ें फीसदी में, प्रतिवर्ष के हिसाब से)
यह बात गौर करने लायक है कि एसबीआई ने इस महीने की शुरुआत में यानि 1 नवंबर, 2017 से प्रभावी ज्यादातर परिपक्वता अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) दरों में 25 बेसिस प्लाइंट की कटौती की थी।
उदाहरण के लिए 456 दिन से 2 साल तक की कम अवधि वाली खुदरा घरेलू जमाराशियों (1 करोड़ से कम) में कटौती कर 6.50% की तुलना में 6.25% कर दी थी। वहीं 2 साल से 3 साल के बीच की खुदरा घरेलू जमाराशियों (1 करोड़ रुपये से कम) की ब्याज में संशोधन कर 6.25% की तुलना में 6% कर दी गई। बैंकों के अनुसार, सभी किरायेदारों के लिए बल्क टर्म डिपॉजिट की समयपूर्व जुर्माना राशि 1 फीसदी देय होगा।