Mon. Dec 23rd, 2024
    वोडाफोन प्लान

    बाज़ार में जियो व बीएसएनएल से लगातार मिल रही टक्कर के बाद अब वोडाफोन अपने उपभोक्ताओं के लिए 279 रुपये का प्लान ले कर आया है।

    इस प्लान पर गौर करने पर समझ आता है कि ये प्लान अधिक डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नहीं है। इस प्लान को वोडाफोन ने खास उनके लिए बनाया है जिन्हे दिन में अधिक बात करनी होती है। इस प्लान के तहत ग्राहक को 250 मिनट प्रति दिन व 1000 मिनट प्रति सप्ताह के हिसाब से मिलेंगे।

    हालाँकि जैसा ऊपर बताया गया है कि डाटा के मामले में यह प्लान कमजोर है, यह सिर्फ 4 जीबी डाटा ही उपलब्ध करवा रहा है।

    फिर भी इस प्लान की खास बात ये है कि यह प्लान इतनी कम कीमत में भी ग्राहकों को 84 दिन की वैधता उपलब्ध करवा रहा है।

    दूसरी ओर वोडाफोन 448 रुपये के प्लान के साथ 1.4 जीबी प्रति दिन के हिसाब से डाटा दे रहा है। इस प्लान की वैधता 84 दिन रखते हुए ग्राहक को अनलिमिटेड एसएमएस व वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।

    हालाँकि 279 रुपये का प्लान अभी कुछ चुनिन्दा सर्कल में ही उपलब्ध है। अभी यह प्लान कर्नाटक, मुंबई में उपलब्ध है। वहीं आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में वोडाफोन की 4जी कवरेज न होने के कारण ये प्लान वहाँ उपलब्ध नहीं है।

    वोडाफोन का यह प्लान जहां डाटा के मामले में फिसड्डी है, वहीं दूसरी ओर वोडाफोन ने प्रतिदिन की जा सकने वाली वॉइस कॉलिंग पर भी 200 मिनट तक की लिमिट लगा दी है, जिसके बाद यह प्लान ग्राहक के फायदे के मामले में कमजोर पड़ गया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *