देश के टेलीकॉम बाज़ार में अब कुछ और बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसके तहत जल्द ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियाँ अपने टॉकटाइम प्लान को पूरी तरह ख़त्म कर सकती हैं।
इन कंपनियों ने अब अपने टॉकटाइम वाले प्लान के जगह वॉइस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस का कम कीमत का कॉम्बो प्लान पेश करने की योजना बनाई है।
भारत के टेलीकॉम बाज़ार में जियो के दस्तक के साथ तमाम तरह की उथल पुथल देखने को मिली है, इसी के साथ सभी अन्य कंपनियाँ बराबर घाटे से जूझ रही है। जियो के टेलीकॉम बाज़ार में उतरने के साथ ही एक ओर जहाँ टैरिफ बेहद सस्ते हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं भी मिलने लगी हैं।
इसी के साथ इन कंपनियों ने अपने 20 रुपये व 30 रुपये के छोटे टॉकटाइम वाले प्लान को बाज़ार से हटाना शुरू भी कर दिया है। हालाँकि अभी 10 रुपये के टॉकटाइम वाला प्लान बाज़ार में मौजूद है।
वहीं दूसरी तरफ इन टेलीकॉम कंपनियों ने बड़ी कीमतों वाले प्लान को भी अपनी वेबसाइट में जगह देना शुरू कर दिया है। ये बड़े प्लान 1 हज़ार रुपये से 5 हज़ार रुपये के बीच हैं।
इन कंपनियों ने देश के टेलीकॉम बाज़ार में शुरू हुई प्राइस वार के साथ ही अपने कॉम्बो पैक रीचार्ज को बाज़ार में जगह देना शुरू कर दिया था।
अब ये टेलीकॉम ऑपरेटरों ने पंजाब, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश पश्चिम के सर्कल में 28 दिनों की वैधता वाले कॉम्बो पैक बहुतायत में उतारे हैं।