Mon. Dec 23rd, 2024
    what is webdesign in hindi वेब डिजाईन क्या है?

    विषय-सूचि

    वेब डिजाइनिंग क्या है? (what is web designing in hindi?)

    जब आप अपनी वेबसाइट को बनाते हैं या कस्टमाइज़ करते हैं तो उसे वेब डिजाइनिंग कहते हैं। इसमें आपके प्लान से लेकर वेबसाइट बनाने तक की पूरी प्रक्रिया शामिल होती है।

    वेब डिजाइनिंग से आप अपनी वेबसाइट की रूपरेखा तय करते हैं। आप ये तय करते हैं की आप की वेबसाइट कैसी दिखाई देगी, क्या क्या ऑप्शन्स होंगे और कहाँ होंगे।

    क्यों जरुरी है वेब डिजाइनिंग? (use of web designing in hindi)

    अपनी वेबसाइट पर लैंडिंग के 5 सेकंड के भीतर, क्या आपके विजिटर्स यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपकी कंपनी क्या करती है? क्या उपयोगकर्ता आसानी से ब्लॉग पर नेविगेट कर सकते हैं यदि उन्हें आवश्यकता हो?

    क्या आपके मूल्य निर्धारण का लेआउट समझना आसान है? क्या आपके पास अत्यधिक बाउंस रेट है?

    यदि आप इन सवालों के जवाब ‘ना’ का जवाब दे रहे हैं, तो हो सकता है कि आप अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन और अनुकूलित करने के तरीके पर कड़ी नजर डालें।

    वेब डिजाइनिंग के ट्रिक्स एंड टिप्स (web designing tips and tricks in hindi)

    आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे और कुछ ट्रिक्स बताएँगे जिससे आपकी वेबसाइट बेहतर रूप से डिज़ाइन करने में सक्षम होंगे।

    1. सिंपल फॉन्ट का इस्तेमाल

    जब आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो जो सबसे पहली चीज़ आपको दिखाई देती है वो होती है, वेबसाइट का फॉन्ट। आप जिस भी फॉण्ट का इस्तेमाल करें वो इतना स्पष्ट होना चाहिए की आपके विजिटर्स को आसानी से समझ आ सके। इसलिए फॉन्ट स्टाइल चुनते समय अपने विजिटर्स को जरूर ध्यान में रखें और एक सरल फॉण्ट चुनने का प्रयास करें।

    आप को फॉन्ट स्टाइल के साथ फॉन्ट साइज का भी ध्यान रखना आवश्यक है। दरअसल, हम कोई चीज़ को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने के लिए बड़े फॉन्ट का उपयोग करते हैं। पर ध्यान रखें बड़े फोंट्स हर बार प्रभावशाली नहीं होते। आप अगर पोस्ट लिख रहे हैं तो उसका साइज 14PX से 18PX के बीच ही रखें।

    2. हैडिंग में स्टाइलिश फॉन्ट का उपयोग ना करें

    अगर आप अपने आर्टिकल को छोटे फॉन्ट में लिखते हैं मगर जब बात हैडलाइन की अती है तो आप उसे बड़े स्टाइलिश फॉन्ट में लिखते हैं तो आप यहाँ गलती कर जाते हैं।

    दरअसल कई लोग अपने आर्टिकल को प्रभावशाली दिखाने के लिए हैडिंग को बहुत ही स्टाइलिश फॉन्ट से लिख देते हैं।

    इससे लोगों को आपकी हैडिंग समझने में दिक्कत हो सकती है। कई बार विजिटर्स को यह पसंद नहीं आता। इसलिए हमारी सलाह यही है की आप ने जिस फॉन्ट से आर्टिकल लिखा है उसी का ही प्रयोग हैडिंग के लिए भी करें।

    3. लम्बे पैराग्राफ ना लिखें

    कई सारे लोग ज्यादा जानकारी देने के लिए पैराग्राफ काफी लम्बे कर देते हैं। कई सारे लोग 12 लाइनों से ऊपर एक पैराग्राफ लिख देते है।

    ये कंप्यूटर या लैपटॉप की स्क्रीन पर तो सही दिखाई देता है मगर जब आप यही वेबसाइट को फ़ोन से खोलेंगे तो आपको ये कंटेंट लम्बा और बोरिंग लगेगा।

    लोग इतना ज्यादा टेक्स्ट एक साथ देख कर उसे छोड़ने या न पढ़ने का मन बनाते हैं। इससे आपको विजिटर्स नहीं मिलेंगे और मोबाइल मोड में आपकी वेबसाइट ख़राब दिखेगी।

    आप 5-8 लाइनों से ज्यादा बड़ा पैराग्राफ न लिखें।

    4. बैकग्राउंड सफ़ेद रखें

    जब आप किसी अन्य कलर का बैकग्राउंड अपनी वेबसाइट में लगते हैं तो अमूमन ये लोगों को नहीं भाता है।

    एक सर्वे के अनुसार 10 में से 9 व्यक्ति वाइट बकरौन्द पर ही कुछ पढ़ना पसंद करते हैं।

    तो अगर आप स्टाइल के लिए अपने बैकग्राउंड से खिलवाड़ करेंगे तो इससे आपके विजिटर्स काम होने की संभावना बढ़ जाएगी।

    5. वाइट स्पेस का ध्यान रखें

    अगर आप अपने वेबसाइट में हेडिंग्स, सबहेडिंग या कोट्स आदि का उपयोग करते हैं तो आपको इनके बीच वाइट स्पेस का उपयोग करना चाहिए।

    वाइट स्पेस आँखों को आराम देता है। अगर आपुहिते स्पेस का प्रयोग नहीं करते तो सब कुछ चिपका हुआ लगेगा। जिससे आपके विजिटर्स इसे अवॉयड करना पसंद करेंगे।

    वाइट स्पेस आपके विजिटर्स को सहूलियत देता है वो अपनी मर्ज़ी का कोई भी पार्ट पढ़ सकें।

     5. फ़्लैश का उपयोग न करें

    आप को बता दें की अगर आप अपनी वेबसाइट एनीमेशन या 3D इफ़ेक्ट दिखाना चाहते हैं तो इससे लिए आप को फ़्लैश की जरुरत होती है।

    कई सारे ब्राउज़र में फ़्लैश पहले से इन्सटाल्ड नहीं होता है। ऐसे में ये विजिटर्स को आपकी वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी उत्पन्न कर सकता है।

    इसलिए हम आपको यह हिदायत देंगे की आप होनी वेबसाइट में फ़्लैश का प्रयोग करने से परहेज़ करें।

    6. कलर स्कीम का रखें ध्यान

    कई बार हमें लगता है अपनी साइट को हम कलरफुल बनाएंगे तो ये विजिटर्स को ज्यादा पसंद आएगा। मगर यह एक गलतफहमी के सिवा कुछ नहीं है।

    इससे आपकी वेबसाइट प्रोफेशनल नहीं दिखती और आप की दी गयी जानकारी को भी विश्वसनीय नहीं माना जाता।

    अपनी वेबसाइट को एक ही कलर स्कीम में रखें। ये आपकी वेबसाइट को प्रोफेशनल दिखने में सहायता करता है।

    7. होमपेज में अत्यधिक कंटेंट न दिखाएँ

    कई सारे लोग होमपेज पर सब कुछ दिखा देना चाहते हैं। इससे यूजर को कंटेंट तक पहुँचने में सहायता तो जरूर मिलती है लेकिन पेज ज्यादा भारी हो जाता है और वाइट स्पेस भी नहीं बचता।

    इससे आपकी वेबसाइट को खुलने में ज्यादा समय लगता है। एक आंकड़े के अनुसार कोई भी यूजर पांच सेकंड से ज्यादा एक वेबसाइट के खुलना का इंतज़ार नहीं करता।

    ऐसे में अपने होमपेज को आकर्षक और लाइट रखें। इससे ये जल्दी भी खुल जाएगी और देखने में आकर्षक भी लगेगी।

    अगर आप का इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    One thought on “वेब डिजाइनिंग क्या है? कैसे करें?”
    1. Nice Blog, Informative and useful,It is very much explained everything and too much in deep,

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *