Sun. Jan 5th, 2025
    रुसी ध्वज

    रूस ने शुक्रवार को अमेरिका से ब्लैकमेल की राजनीति को रोकने के लिए कहा है। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर दबाव बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री जॉर्ज अर्रज़ा पर नए प्रतिबन्ध थोप दिए हैं।

    विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि “हम अमेरिका को सलाह देते हैं कि देश के अंतर्राष्ट्रीय कानून को वापस ले, ब्लैकमेलिंग की रकजनीति करना बंद करे और विदेशो से वेनेजुएला में तनाव भड़काना रोके।” हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला के केन्द्री बैंक प्र प्रतिबन्ध लगाए थे।

    लैटिन अमेरिकी देश निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा के बेटे पर प्रतिबन्ध लगाए हैं। अमेरिकी सलाहकार ने कहा कि “सभी अमेरिकी डीलिंग निषेध हो जाएँगी और वेनेजुएला के केंद्रीय बैंक मे अमेरिकी संपत्ति ब्लॉक हो जायेगी साथ ही बैंक के निवेश इलियाना जोशेफा रुज़्ज़ा को भी प्रतिबंधित किया जाता है क्योंकि वह मादुरो की सरकार को वित्तीय मदद मुहैया करते है।”

    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिबन्ध वेनेजुएला की आर्थिक स्थिति को खराब कर देंगे। यूएन के विशेष दूत इदरीस जज़ाइरी ने दक्षिणी अमेरिकी देश में मानवीय संकट की तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया है। वेनेजुएला अभी राजनितिक और आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।

    वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो विपक्षी नेता गुआन गाइडो को अमेरिका की कठपुतली कहते हैं जो उन्हें सत्ता से बेदखल करने की चाहत रखता है। देश की बिगड़ते हालात के लिए मादुरो अमेरिकी नेतृत्व में जारी आर्थिक जंग को ठहराते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *