वेनुजुएला में आर्थिक और राजनितिक संकट अभी भी जारी है। रूस में मंगलवार को कहा कि वह वेनुजुएला की सरकार और विपक्षी दल से बातचीत शुरू करने को तैयार है। अमेरिका ने रूस को किसी देश के आंतरिक मामलों में दखल न देने की चेतावनी दी है।
रायटर्स के मुतबिक रूस राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थन में है और उनका विपक्षी दल के नेता जुआन गाइडो के साथ गतिरोध जारी है। सेना सहित राज्य संस्थानों पर अभी राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का नियंत्रण है लेकिन पश्चिमी देशों समेत अमेरिका ने विपक्षी दल के नेता जुआन गाइडो को देश का राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे चुके हैं।
रुस के विदेश मंत्री सर्जेई रेयाबकोव ने कहा कि हमारे उस देश की सरकार के साथ महत्वपूर्ण संपर्क बरकरार है और इन मुश्किल हालातों से बाहर आने के लिए हर संभव मदद को तैयार है। उन्होने कहा कि रूस ने वेनुजुएला को संकट से उभारने के लिए कई प्रस्ताव भेजे थे लेकिन वहां से कोई जानकारी नहीं आयी।
वेनुजुएला में मास्को ने खरबो रूपए का निवेश तेल व अर्थव्यवस्था में किया है। मंगलवार को राष्ट्रपति के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का हुजूम उमड़ गया था। वेनुजुएला में खाद्य सामग्री और दवाइयों की भारी कमी है और इसी कारण नागरिकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है।
रुसी विदेश मंत्री ने अमेरिकी राज्य सचिव माइक पॉपओ से कहा कि वांशिगटन को वेनुजुएला के आंतरिक मसलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और न ही उनकी सेना को चाहिए। हाल ही में वेनुजुएला की सेना ने राष्ट्रपति मादुरो से समर्थन वापस ले लिया था।
अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने सुरक्षा परिषद् पर वेनुजुएला में मुक्त, निष्पक्ष और उत्तरदायी राष्ट्रपति चुनावों का आधिकारिक ऐलान करने का दबाव बनाया है। रूस ने कहा कि वह यूएन के मुताबिक वेनुजुएला संकट का समाधान ढूंढने के लिए तत्पर है।