रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण : भारतीय सेना हर स्थिति में सक्षम
निर्मला ने कहा कि उन्हें रक्षामंत्री इसलिए बनाया है कि वे तीनों सेनाओं के सभी सैनिकों की जरूरतें समझे और उनके हित में काम करें।
निर्मला ने कहा कि उन्हें रक्षामंत्री इसलिए बनाया है कि वे तीनों सेनाओं के सभी सैनिकों की जरूरतें समझे और उनके हित में काम करें।
निर्मला सीतारमण ने यह भी फैसला किया है कि वह हर रोज सेना प्रमुखों से बैठक करेंगी और सेना की जरूरतों पर चर्चा करेंगी।
निर्मला सीतारमण अब पोलिटिकल अफेयर कमेटी की मेंबर होंगी। इसके अलावा पियूष गोयल, अर्जुनराम मेघवाल कमेटी के मेंबर बनाये गए।
निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षामंत्री का पद संभाला है। पदभार सँभालते ही उनका आधिकारिक ट्विटर बना है।
राज्यसभा सांसद 58 वर्षीय सीतारमण रक्षामंत्रालय का कार्यभार सँभालने वाली दूसरी महिला है। इससे पहले इंदिरा गाँधी इस पद पर रह चुकी है।