Mon. Dec 23rd, 2024
    विजय शंकर

    भारतीय आलराउंडर विजय शंकर विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, खासकर की ऐसा तब लगा जब उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान 46 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनकी यह शानदार पारी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट होने के बाद हुई। लेकिन उनकी इस पारी ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर को बहुत प्रभावित किया।

    जब भारत के 75 रन पर 3 विकेट गंवा दिये थे, तब शंकर ने 17वें ओवर में विराट कोहली का क्रीज पर साथ निभाया। इन दोनो खिलाड़ियो ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की जिसके बाद शंकर 41 गेंदो में 46 रन बनाकर आउट हो गए। जिसमें उन्होने पांच बाउंड्री और एक छक्का लगाया।

    इस मैच में धोनी से पहले शंकर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया और युवा खिलाड़ी ने इस मौके को बेकार नही जाने दिया और मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की। यही एक कारण था जिससे मांजरेकर उनसे प्रभावित हुए है।

    मांजरेकर ने ट्विट करते हुए: भूल जाईए विजय शंकर आलराउंडर है, इस बात पर ध्यान केंद्रित करे कि विजय शंकर बल्लेबाज है। 46 रन की उनकी पारी बेहतरीन थी।”

    भारतीय पारी के 29वें ओवर में, जब भारतीय कप्तान स्ट्राइक पर थे तब एडम जाम्पा ने एक टॉस अप गेंद करवाई जिसे कोहली ने सीधे नान-स्ट्राइकर के छोड़ की ओर मारा जिससे गेंद जाम्पा की उंगलियो से टकरा कर सीधे स्टंप पर लग गई और विजय शंकर आउट हो गए। शंकर को इतना भी समय नही मिला की वह बल्ले को क्रीज लाइन के पार घसीट सकते थे।

    मध्यक्रम लाइनअप में वनडे प्रारूप में 2019 में शंकर भारत के लिए एक बड़ी संपत्ति साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक पांच पारियों में प्रारूपों में 175 रन बनाए हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पदार्पण किया था जहां उन्होंने 45 रन बनाए थे।

    हालांकि, शंकर को इस समय हार्दिक पांड्या की जगह टीम में रखा गया है, जो पीठ की समस्या से जुझ रहे है। यह अभी तक साफ नही है क्या वह पांड्या के टीम में वापस आने के बाद भी टीम का हिस्सा रहेंगे की नही।

    आप मैच की हाईलाइट यहाँ देख सकते हैं – भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *