Mon. Dec 23rd, 2024
    विक्की कौशल: "उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक" फिल्म केवल भारतीय सेना के लिए श्रद्धांजलि है, बाकी किसी के लिए नहीं

    विक्की कौशल जल्द फिल्म “उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक” से बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी और विक्की की माने तो ये फिल्म उस घटना पर बन रही है जिसने हर भारतीय के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी थी। इस फिल्म में 2016 में भारत द्वारा पाकिस्तान के ऊपर नियंत्रण रेखा पर की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी दिखाई गयी है। विक्की ने बताया कि इस फिल्म के द्वारा वे भारतीय सेना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    IANS को दिए एक ईमेल इंटरव्यू में उन्होंने कहा-“जब हम उन लोगों की बात करते हैं जो हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, उनपर बहुत बेरहमी से हमला हो सकता है। जब वे अपने टेंट में बिना किसी हथियार के सो रहे थे, तब उनके ऊपर हमला किया गया और ये बस एक हिस्सा है जहाँ सेना ने अपने लिए कदम उठाया और सबको बताया कि उन्हें गिराना इतना भी आसान नहीं है। और उन्होंने आधिकारिक योजना के तहत दस दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक की और ये अब तक का सबसे छिप कर चलने वाला अभियान था और इसके साथ ही ये एक ऐसी चीज़ है जिस पर हम सब को गर्व है।”

    उन्होंने आगे बताया कि जब ये हुआ था तब हर टीवी चैनल और अख़बार में इसी का जिक्र था मगर इस फिल्म में अभियान चलने के पीछे की तैयारियो को दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को बहुत प्यार मिल रहा है, केवल समीक्षकों से ही नहीं बल्कि कुछ राजनीतिक पार्टियों से भी। इसपर उन्होंने कहा-“देखिये, जब कोई फिल्म बनती है, वे दर्शकों के लिए बनती है। किसी राजनीतिक पार्टी के लिए नहीं।”

    “अगर राजनीतिक पार्टी, दर्शकों के नजरिये से देख रही है तो हो सकता है ये दर्शक होने के प्रति उनकी प्रतिक्रिया हो। हम सोच रहे हैं कि राजनीतिक पार्टी प्रतिक्रिया दे रही है मगर वे भी दर्शक ही हैं ना। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक आदित्य धर के मन में सेना के लिए बहुत जूनून है और ये फिल्म केवल सेना के लिए एक श्रद्धांजलि है, बाकी किसी के लिए नहीं। भारत और पाकिस्तान हमेशा से ही एक दूसरे के कट्टर दुश्मन रहे हैं और हम सचमुच आशा करते हैं कि दोनों देशों के नागरिक बेहतर भविष्य और दोनों देशो के बीच अच्छे भाईचारे की कामना करे।”

    11 जनवरी को रिलीज़ होने वाली फिल्म में, यामी गौतम, कीर्ति कुल्हारी और परेश रावल ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।

    विक्की जिन्होंने पहले ‘मसान’, ‘राज़ी’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है, वे ‘क्वेकर किचन खन्ना और कन्वर्सेशन’ के दूसरे सीजन का भी भाग बनने वाले हैं जो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।

    विकास खन्ना द्वारा होस्ट किये गए शो में, भूमि पेडनेकर और रेज़ा विल्सन को भी दिखाया जाएगा। इस शो में फिट रहने के स्वादिष्ट तरीको के ऊपर बात की जाएगी। तो इस इंडस्ट्री में रहकर विक्की के लिए फिट रहने के क्या मायने है?

    उनके मुताबिक, “मेरे लिए फिटनेस का मतलब है अच्छा खाना, अच्छे से आराम करना और खुश रहना। ये सिर्फ खाने पर ही निर्भर नहीं है। आप भावनात्मक तरीके से कैसा महसूस कर रहे हैं, ये भी आपके स्वास्थ्य पर झलकता है। अपने प्लान को लेकर सख्त रहिये, क्या आप केवल स्वस्थ आहार ले सकते हैं या नहीं। मेरा शरीर दर्शकों से संवाद करने का एक माध्यम है और अगर मेरा शरीर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो मैं दर्शकों से कैसे संवाद कर पाउँगा। अगर एक अभिनेता सेट पर बेहतर महसूस नहीं कर रहा है तो, शूटिंग पर भी फर्क पड़ता है।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *