Mon. Dec 23rd, 2024
    street dancer 3d1

    दुबई, 4 जून (आईएएनएस)| अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के दुबई शेड्यूल की शूटिंग को खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

    वरुण ने मंगलवार को श्रद्धा के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “बेहतरीन टीम श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही, प्रभु देवा, रेमो डीसूजा के साथ दुबई शेड्यूल का आखिरी दिन, हैशटैग स्ट्रीट डांसर 3डी जनवरी 24, 2020।”

    ‘स्ट्रीट डांस 3डी’ एक डांस ड्रामा फिल्म है जिसे रेमो डीसूजा निर्देशित कर रहे हैं, जो ‘एबीसीडी : एनीबडी कैन डांस’ और ‘एबीसीडी 2’ फिल्में भी बना चुके हैं। यह फिल्म जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।

    भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डीसूजा ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में नोरा फतेही भी हैं।

    वरुण को पर्दे पर आखिरी बार ‘कलंक’ में देखा गया था जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित नेने, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार शामिल थे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *