Mon. Dec 23rd, 2024
    ट्रेन 18

    भारतीय रेलवे की इंजन रहित और सबसे तेज़ ट्रेन वन्दे भारत जिसे ट्रेन 18 भी कहा जाता है जल्द ही प्रधान मंत्री मोदी द्वारा दिल्ली वाराणसी रूट पर उसका उदघाटन किया जाएगा। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी को केवल दो स्टेशनों – कानपुर और प्रयागराज पर रूककर 8 घंटे में यह दूरी तय करेगी।

    वन्दे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी और रूट की जानकारी :

    हाल ही में प्रस्तावित सारिणी के अनुसार वन्दे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर के 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस रूट के बीच में यह कानपूर में 10:20 बजे रुकेगी और उसके बाद प्रयागराज में 12:25 पर रुकेगी। अपने पूरे रूट में यह ट्रेन इन दो स्टेशन के अलावा कहीं नहीं रूकेगी।

    इसके बाद वापसी के लिए यह ट्रेन वाराणसी से शाम 3:00 बजे रवाना होगी। इस रूट में यह प्रयोअग्राज स्टेशन पर 4:35 पर रुकेगी और इसके बाद कानपूर में शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। यहाँ रुकने के बाद यह दिल्ली में 11:00 बजे पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में पांच दिन चलेगी – मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार। सोमवार और गुरुवार को नई स्व-चालित ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा। 

    ट्रेन 18 के बारे में पूरी जानकारी :

    आईसीएफ चेन्नई द्वारा 100 करोड़ के बजट पर बनाई गयी इस ट्रेन में, समकालीन यात्री सुविधाएं हैं, जैसे कि ऑन-बोर्ड वाईफाई, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, वापस लेने योग्य कोच के साथ स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और शून्य निर्वहन वैक्यूम-आधारित जैव-शौचालय, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और एक जलवायु नियंत्रण प्रणाली।

    16 कोच के साथ, इस ट्रेन में उतनी ही यात्रियों को बिठाने की क्षमता है जितनी ‘शताब्दी एक्सप्रेस‘ में है। इसमें वायुगातिकीय तरीके से दोनों तरफ ड्राईवर केबिन बने हैं। इस ट्रेन में एक अग्रिम तरीके के ब्रकिंग सिस्टम भी हैं जो बिजली बचाने के लिए लगाये गए हैं। पूरी ट्रेन वातानुकूलित हैं ताकी यात्री आराम से अपना सफ़र तय कर सकें और साथ ही साथ इस ट्रेन में बाकी ट्रेन के मुकाबले ज्यादा स्पेस भी मौजूद है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *