आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुपरस्टार रजनीकांत ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि वे और उनकी पार्टी रजनी मक्कल मंड्रम (आरएमएम) दोनों ही इस वर्ष चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में यह भी लिखा है कि वे अपना समर्थन किसी भी पार्टी को नहीं देंगे।
हालांकि उन्होंने अपने प्रसंशकों से अनुरोध किया है कि जो पार्टी तमिलनाडू के पानी की समस्या को सुलझा सकें वे उन्हें ही अपना वोट दें। एएनआई को दिए बयान के अनुसार उन्होंने सख्त शब्दों में कहा है कि कोई भी पार्टी अपने प्रचार के दौरान उनकी तस्वीर व उनकी पार्टी के चिन्ह या नाम का इस्तेमाल न करे।
— Rajinikanth (@rajinikanth) February 17, 2019
ज्ञात हो कि सुपरस्टार रजनीकांत पिछले साल जनवरी में राजनीति में उतरे थे। इस वर्ष आशा की जा रही थी कि वे चुनाव में उतरेंगे लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि फिलहाल वे ऐसा नहीं सोच रहे हैं क्योंकि उनके पास अभी कुछ काम हैं जो उन्हें पूरे करने हैं।