Sat. Jan 4th, 2025
    लालू यादव

    जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव इन दिनों अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तलाक लेने की जिद से काफी परेशान हैं।

    950 करोड़ के चारा घोटाले की सजा काट रहे लालू यादव इन दिनों अपने विभिन्न बिमारियों के इलाज के लिए रीम्स में भर्ती हैं।

    तेज प्रताप ने एक हफ्ते पहले लालू यादव से मुलाकात की थी और उनके साथ तलाक के मुद्दे पर चर्चा की थी। दो घंटों तक चलने वाली मुलाक़ात में लालू यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक न देने के लिए तेज प्रताप को मनाने की कोशिश की।

    तेज प्रताप की शादी इस साल 12 मई को बिहार के पूर्व ट्रांसपोर्ट मंत्री चन्द्रिका राय बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी।

    लालू यादव का इलाज कर रहे आरआईएमएस में चिकित्सा के एसोसिएट प्रोफेसर डीके झा ने कहा कि ‘उनके लिए तनाव  अच्छा नहीं है। वह लगभग 70 वर्ष के है और रोजाना 14-15 प्रकार की दवाओं का सेवन कर रहे है। तनाव और अपर्याप्त नींद उनके स्वास्थ्य को बुरी तरह चोट पहुंचा सकती है। वह चीनी (मधुमेह), गुर्दे से संबंधित और अधिक जैसी विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है। उन्हें इंसुलिन की भारी खुराक दी जा रही है।’

    डॉक्टर ने कहा, ‘लालू यादव देर रात तक जागते रहते हैं। वह परिवार की समस्याओं के कारण कम सो रहा है जो उसके स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। पिछले तीन दिनों में उनके इन्सुलिन के डोज को भी बढ़ाने की नौबत आ गई है।’

    लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *