Mon. Oct 14th, 2024
    मीसा भर्ती और लालू की मुश्किलें बढ़ी

    2017 लालू परिवार को जाते जाते वो घाव दे गया जिसका इलाज अब आरजेडी को महंगा पड़ सकता है। लालू पर चारा घोटाले के एक और मामले में आरोप सिद्ध हो चुके है। लालू आज कोर्ट रूम से सीधे जेल जाएंगे।

    लालू को इस घोटाले के लिए अब 10 साल की सजा या धारा 467 के तहत आजीवन कारावास भी हो सकती है। फैसले से पहले लालू और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह उम्मीद जताई थी कि उनके साथ न्याय होगा।

    लालू के बाद उनके परिवार की मुश्किलें भी अब तेज हो गयी है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर लिया गया है। यह चार्जशीट प्रवर्तन निदेशालय ने दाखिल किया है। इस मामले में मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार का दिल्ली में स्थित एक फॉर्म हाउस को क्रुक कर लिया गया है।

    ईडी का यह दावा था कि इस फॉर्म हाउस को धन शोधन में शामिल 1.2 करोड़ रुपये के इस्तेमाल से खरीदा गया था। इस मामले में ईडी ने पीएमएलए के तहत जैन बंधुओं को गिरफ्तार किया था।

    जांच के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने अग्रिम राशि के तौर पर जैन बंधुओं को 90 लाख रुपये दिया था। कहा जा रहा था कि यह रुपए राजेश ने मिस मिशेल को पैकर्स एंड प्रिंटर्स लिमिटेड में शेयर प्रीमियम के तौर निवेश करने के लिए दिया था।