बॉलीवुड की अभिनेत्री रेखा आज भी हर किसी, हर कही आकर्षण का केंद्र बन जाती है। दर्शकों ने अक्सर रेखा को अवार्ड्स शो इत्यादि पर तो अपने अंदाज़ से सबको लुभाते हुए देखा ही होगा। पर, अभी हाल ही में इंटरनेट पर रेखा की तस्वीरें किसी इवेंट की नहीं है, बल्कि संसद भवन की है। अभी शनिवार को रेखा उप राष्ट्रपति पद के लिए अपना मत देने संसद भवन पहुँची । वहाँ पर खड़े नेता भी रेखा के प्रवेश के बाद मूर्ति बनकर बस उनको ताड़ते रहे। अब रेखा की अदाए और लिबाज़ कुछ है ही ऐसा।
अभिनेत्री, रेखा सन 2012 कांग्रेस दल की तरह से नामित सदस्य थी। रेखा की तस्वीरों को लोगों ने अपने अपने तरीके से ट्वीट के साथ हँसिये लेख लिखकर साझा किया।
Gorgeous #Rekha but pls don't miss the look on the faces of #MPs in background…. but natural though 🙂 pic.twitter.com/Ra8F9uv8Mp
— Pankaj Bansal (@PankajBansalPB) August 6, 2017
रेखा ने यूँ तो राजसभा की सदस्यता प्राप्त कर रखी है। लेकिन इनकी अनुपस्थिति, नेताओं को बड़ी खटकती है और रेखा न चाहते हुए भी सुर्ख़ियों का विषय बन जाती है।
यहाँ रेखा की एंट्री हुई, और सारे ‘जेंटलमैन’ की निगाहे उनकी तरह ही आ कर रुक गयी।
https://twitter.com/plkalpesh/status/893902455708057600
अखिलेश यादव की पत्नी, डिंपल यादव ने भी सोशल मीडिया पर साझी रेखा के साथ तस्वीर।