Sat. Jan 4th, 2025
    डॉलर बनाम भारतीय रुपया

    वैश्विक बाज़ार में कच्चे तेल के दामों में आई मंदी के कारण रुपया अब कुछ सुधार के रास्ते पर चलता दिख रहा है। इसी के साथ रुपया आज 73.30 रुपये प्रति डॉलर के मूल्य पर शेयर बाजार में खुला, जबकि शुक्रवार को रुपया 73.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

    आज रुपये की कीमत 73.20 से 73.80 रुपये प्रति डॉलर तक रह सकती है।

    इस तरह 2 पैसे की मजबूती अर्जित करते हुए रुपया लगभग स्थिर ही है। अंतर्राष्ट्रीय तेल बाज़ार में कच्चे तेल के लगातार बढ़ते दामों की वजह से बन रहे दबाव के चलते तेल के दाम 7 प्रतिशत तक कम हुए हैं।

    मालूम हो कि इतने लंबे समय तक कमजोर रहे रुपये की की वजह से देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.14 अरब डॉलर गिरकर 394.46 अरब डॉलर पर आ गया है।

    इसी के तहत आरबीआई ने भी रुपये की कीमत को स्थिर बनाए रखने के लिए करीब 35 अरब डॉलर से भी अधिक विदेशी मुद्रा का इस्तेमाल भी किया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *