डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज भारी गिरावट के बाद 72 के पास पहुँच गया है। अंतिम समाचार मिलने तक 1 डॉलर के मुकाबले रूपए की कीमत 71.76 पहुँच गयी थी।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रुपया गिरकर 70 के पार पहुँच गया था, जिसे इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन कहा जा रहा था। अब हालाँकि जिस गति से रुपया गिर रहा है, ऐसा लगता है कि कल यह 72 के पार पहुँच सकता है। आज रुपया अधिकतम 71.97 की संख्या तक पहुँच गया था।
आपको बता दें कि आज का दिन लगातार छठा ऐसा दिन है, जब रुपए में गिरावट जारी रही है। मंगलवार को रुपया 71.57 पर बंद हुआ था। इसके बाद आज बाजार खुलने पर इसकी कीमत 71.45 थी, जो बाजार बंद होने तक 71.76 पहुँच गयी थी।
रूपए की इस भारी गिरावट के पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं।
नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, “रुपए के गिरने के पीछे घरेलु कारण हैं, आरबीआई बैंक द्वारा ज्यादा ध्यान ना देना, कीमतों में लगातार बढ़त, राजनीति में उतार-चढ़ाव, अधिक कर्जा, तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी आदि हैं।”
आपको बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया सिर्फ इसी साल में 11 फीसदी तक गिर चुका है।