Mon. Dec 30th, 2024
    फिल्म से पहले राष्ट्रगान

    फिल्म से पहले राष्ट्रगान के दौरान खड़े ना होने पर तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना हैदराबाद की है, जहाँ तीन कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रगान के दौरान खड़ा होने से इंकार कर दिया था। इसके बाद थिएटर के प्रशासन ने पुलिस को इस बात की सुचना दी। पुलिस ने तीनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया था।

    पुलिस ने बताया कि तीनों छात्र कश्मीर के रहने वाले हैं, और हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढाई कर रहे हैं। तीनों छात्रों की पहचान उमर फैयाज लूनी, मुदाबीर शब्बीर और जमील गुल के रूप में की गयी। पुलिस ने तीनो पर प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट एंड नेशनल ऑनर एक्ट के सेक्शन 2 के तहत राष्ट्रगान का अपमान करने का मुक़दमा चलाते हुए हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पुलिस ने तीनों से कई घंटे पूछ्तात की और फिर जमानत दे दी।

    इससे पहले भी देश में कई बार राष्ट्रगान के दौरान खड़ा ना होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के आदेश जारी किये गए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।