Wed. Nov 6th, 2024
    राज ठाकरे

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना” के मुख्य राज ठाकरे अक्सर अपने विवादित बयां को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार को अपनी पार्टी रैली के दौरान भी उन्होंने ऐसा ही एक विवादित बयां दिया जिसे कहकर वो मुश्किल में फस सकते हैं। रैली में आये लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-“केंद्र सरकार, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में चलने वाली पार्टी  ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन'(एआईएमआईएम) की मदद से राम मंदिर मुद्दे के ऊपर दंगे भड़काना चाहती है।”

    उन्होंने आगे अपने इस बयां पर विश्वास जताते हुए कहा-“मुझे दिल्ली से कॉल आया था कि केंद्र सरकार राम मंदिर के नाम पर दंगे भड़काने की तयारी कर रही है और इसमें वे ‘एआईएमआईएम’ के मुख्य असदुद्दीन ओवैसी की मदद लेगी। मुझे लगता है ये बहुत गंभीर बात है। केंद्र सरकार के पास कोई महत्वपूर्ण काम नहीं दिखाने के लिए जो उन्होंने साढ़े चार साल में किया हो। इसलिए सांप्रदायिक दंगे भड़काने के अलावा इनके पास अब और कोई विकल्प नहीं बचा है।”

    राम मंदिर के निर्माण के ऊपर उन्होंने कहा-“मैं भी चाहता हूँ कि राम मंदिर बने मगर मैं इस बात पर कतई जोर नहीं देता कि ये मंदिर आम चुनाव से पहले बने। मुझे कोई दिक्कत नही है अगर ये मंदिर चुनाव के बाद भी बनता है तो।”

    हालाकि ठाकरे ने ये नहीं बताया कि उन्हें इस खबर की सुचना किसने दी।

    उनके इस बयां को सुनकर, ‘एआईएमआईएम’ के विधायक वारिस पठान ने मुंबई पुलिस से ठाकरे के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। उनके अनुसार, “मुंबई पुलिस को राज ठाकरे को हिरासत में लेना चाहिए। अगर उनके पास इतनी महत्वपूर्ण जानकारी मौजूद है तो उन्हें ये जानकारी पुलिस को देनी चाहिए।”

    पठान ने ठाकरे पर आम जनता को घबराहट में डालने का इलज़ाम लगाते हुए ये भी कहा कि पुलिस को “एमएनएस” के मुख्य के खिलाफ उचित कदम उठाने चाहिए। उनके मुताबिक, “ऐसा लग रहा है कि ठाकरे को अपने हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है इसलिए वे ओवैसी का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं।”

    शिव सेना‘ के नेता संजय राउत ने भी राज के इस बयां पर ताना मरते हुए कहा-“राम मंदिर को लेकर कोई दंगे नहीं होने वाले। अगर किसी के पास इस बारे में कोई जानकारी है तो उसे पुलिस को खबर करनी चाहिए।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *