Tue. Jan 7th, 2025
    सचिन पायलट और यूनुस खान

    राजस्थान के टोंक में सत्ताधारी भाजपा के एकलौते मुस्लिम उम्मीदवार के सामने मुकाबले के लिए खड़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भगवा पार्टी को चुनौती दी है और सवाल किया है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और फायर ब्रैंड हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ टोंक में भाजपा प्रत्याशी युनुस खान के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।

    टोंक में अपने लिए एक के बाद एक चुनावी सभा करने के दौरान सचिन पायलट ने भाजपा पर जाति और धर्म के आधार पर रानीति करने का आरोप भी लगाया। और भाजपा प्रत्याशु युनुस खान के साथ अपनी लड़ाई को सिद्धांतों की लड़ाई बताया।

    पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अपने परंपरागत संसदीय क्षेत्र से बाहर भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपने समर्थन में काफी भीड़ खींच रहे हैं।

    शहरों में इस बात की चर्चा है कि एक संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार (सचिन पायलट) उनके क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी वो लोगों के चहेते बन कर उभर रहे हैं। मोर भटिया गाँव के जगदीश कहते हैं चाहे युनुस खान हो या चंगेज खान कोई फर्क नहीं पड़ता, जीतेंगे तो पायलट ही। सभा में जुटी भीड़ में से एक अन्य समर्थक मेघराज कहते हैं पायलट की जीत पहले से निश्चित है और वो हमारे मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं।

    बुधवार को एक गाँव में चुनाव प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने उनका शाही अंदाज में स्वागत किया। बैलगाड़ी को रथ की तरह सजाया गया था और फलों के साथ उनका वजन किया गया। पायलट भी सहर्ष ग्रामीणों के साथ घुल मिल जाते हैं और सभी से आग्रह करते हैं कि टोंक में उन्हें सबसे ज्यादा मतों से विजयी बनायें।

    दिन भर एक पंचायत से दुसरे पंचायत में घुमते हुए वो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर राजनितिक हमले करना नहीं भूलते। अर्याली के एक गाँव में एक छोटे से सभा को संबोधित करते हुए वो कहते हैं ‘जनता ने राज्य और केंद्र में भाजपा को विकास करने के लिए वोट दिया था लेकिन उन्होंने हमें निराश किया। राजस्थान के इतिहास में पहली बार किसानों को आत्महत्या करना पड़ रहा है और ये देख कर मैं बहुत दुखी हूँ।’ वो कहते हैं ‘क्या आप यूरिया प्राप्त कर पा रहे हैं? कीमतें आसमान छू रही है और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई को भी छू रही हैं। अब गैस सिलेंडर की कीमत कितनी है? इसकी लागत 1000 रुपये है।’

    अपनी हर सभा में वो बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा के बारे में बात करते हैं। और एक बात वो कहना नहीं भूलते कि क्या योगी आदित्यनाथ टोंक में युनुस खान के प्रचार के लिए आयेंगे।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *