Sat. Nov 23rd, 2024
    सचिन पायलट और यूनुस खान

    राजस्थान चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं एक दुसरे के खिलाफ बिसात बिछाने की भाजपा और कांग्रेस की कोशिशें तेज होती जा रही है।

    पहले कांग्रेस ने अपने दुसरे लिस्ट में वसुंधरा राजे के खिलाफ झालर पाटन से पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह के बेटे मानवेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया। मानवेन्द्र दो महीने पहले ही भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब भाजपा ने टोंक विधानसभा सीट से सचिन पायलट के उम्मीदवार बनते ही अपने पहले से घोषित उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक अजीत मेहता को बदल दिया। भाजपा ने अजीत मेहता का नाम 11 नवम्बर को अपने पहले लिस्ट में घोषित किया था।

    इस चुनाव में अब तक एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट न देने वाली भाजपा ने राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री यूनुस खान को टोंक से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा ने आज 6 उम्मीदवारों की अपनी पांचवी लिस्ट जारी की। खान नागौर जिले के डीडवाना सीट से निवर्तमान विधायक है। पार्टी ने आखिरी तक उंनका नाम घोषित नहीं किया था जिससे ये अनुमान लगाया गया था कि इस बार पार्टी एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी।

    टोंक एक मुस्लिम बहुल सीट है। यहाँ 2,22,000 मतदाताओं में से 45,000-50,000 के बीच मुस्लिम मतदाता है।

    अपने पांचवे लिस्ट में पार्टी ने दो विधायकों का पत्ता काट दिया है। अजीत मेहता जो पहले टोंक से घोषित उम्मीदवार थे और शंकरलाल खराड़ी जो खेरवाड़ा सीट से विधायक थे। पार्टी ने खेरवाड़ा सीट से नानाला अहारी को उम्मीदवार बनाया है।

    पांचे लिस्ट में पार्टी ने मुकेश गोयल (कोटपूतली), मोहित यादव (बहरोड़), ओ पी सैनी (करौली), राजेंद्र विनायक (केकरि) और रामचंद्र उत्ता (खींसवार) को टिकट दिया है।

    टोंक सीट से पायलट और खान सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

    राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 11 दिसंबर को परिणाम की घोषणा की जायेगी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *