Wed. Jan 8th, 2025

    राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर में विश्व संगीत महोत्सव इस साल 7 से 9 फरवरी तक चलेगा। विभिन्न आयोजन स्थलों पर विश्व के 150 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को संगीतमय बनाएंगे। महोत्सव में 20 देशों के कलाकार अपनी कला की छटा बिखेरेंगे।

    इस साल के संगीत महोत्सव की अवधारणा ‘हम विश्व हैं : विविधता में एकता’ तय की गई है। दर्शकों/श्रोताओं को दुनिया की संगीत परंपराओं की झलक तो मिलेगी ही, वे कलाकारों से बातचीत भी कर सकेंगे।

    महोत्सव में इस वर्ष जो प्रमुख कलाकार भागीदारी करने वाले हैं, उनमें गिन्नी माही, हबीब कोयटे, सुधा रघुरामन, अंकुर तिवारी व घालत परिवार, मामे खान, थाइक्कुदम ब्रिज, रवि जोशी, व्हेन चाई मेट तोस्त और ओकेस ग्रासेस भी शामिल हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *