गौतम गंभीर ने मंगलवार को क्रिकेट के तीनो प्रारूपो से सन्यास ले लिया है, लेकिन उन्होने कहा था कि अभी वह रणजी ट्रॉफी मे आंध्र- प्रदेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलेंगें, तो वही गुरुवार से शुरु हुए रणजी ट्रॉफी मैच मेंं आंध्र-प्रदेश के खिलाफ गौतम गंभीर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 92 रन बनाए। आंध्र-प्रदेश की टीम ने पहली इनिंग में 390 रन बनाए थे।
जबाव मे दिल्ली को अच्छी बल्लेबाजी करनी थी और गौतम गंभीर ने टीम हितेन दलाल के साथ मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलायी, और पहली विकेट के लिए 108 रनो की साझेदारी की, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिये है, जिसमें गंभीर 92* पर तो वही ध्रुव शौरे 39 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में चल रहे दिल्ली औऱ आंध्र-प्रदेश के बीच मैच मे बहुत तगड़े सुरक्षा इंतजाम के बाद भी एक प्रशंसक सुरक्षा उल्लंघन करके गौतम गंभीर के साथ सेल्फी क्लिक करवाने चला गया, इस मैच मे गंभीर को दूसरी टीम द्वारा हर ब्रेक के बाद गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस मैच में गंभीर के अर्धशतक के बाद उनकी पत्नी अपनी दो बेटियो के साथ मैच देखने आयी।
Gautam Gambhir receives guard of honour from Andhra players! 🙌🏼❤️#RanjiTrophy #ThankYouGambhir pic.twitter.com/C26xGOFFdn
— Team Gautam Gambhir (@gautamgambhir97) December 7, 2018
आंध्र-प्रदेश की टीम की तरफ से मीड-ऑफ में गंभीर का एक कैच भी छूटा लेकिन इससे आंध्र-प्रदेश के कप्तान नाराज नही हुए, गंभीर के स्लिप में दो कैच छुटे, उनकी टीम के खिलाड़ी भी चाहते थे कि गंभीर भी अपने आखिरी मैच में गंभीर की तरह बल्लेबाजी करे। गंभीर ने खेल के दूसरे दिन 152 गेंदो का सामना करके नाबाद 92 रन बनाए।
गंभीर के करियर की आखिरी पारी मे उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी नताशा दोनो बेटियो आजीन और अनेजा के साथ मैच देखने आयी और मैदान पर आकर फोटो भी खिंचवायी। गंभीर ने अपने आखिरी मैच में खुद जाकर अपने प्रशंसको के साथ फोटो क्लिक करवायी।