Sat. Jan 4th, 2025
    रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

    निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षामंत्री का पद संभाला है। पदभार सँभालते ही उनका आधिकारिक ट्विटर बना है। जिसमे कुछ ही देर में 2500 लोग जुड़ चुके है। उनके फॉलोवर्स कि संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले दिनों हुए नए कैबिनेट विस्तार में उन्हें रक्षामंत्री का पद मिला।

    रक्षामंत्री बनते ही लिया पहला फैसला

    पदभार सँभालते ही निर्मला सीतारमण ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने रक्षामंत्री एक्स सर्विसमैन कोष से वित्तीय सहायता कि मंज़ूरी दी है

    रक्षामंत्री ने अनुदान जारी किया

    उन्होंने 8685 पूर्व सैनिको और विधवाओं और आर्थिक सैनिकों के लिए आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे फण्ड से 13 करोड़ रूपये से अधिक अनुदान जारी किया।

    रक्षामंत्री का कार्यभार सँभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीददार है, हालंकि कई उत्पाद भारत में भी बनाये जा रहे है। भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे है उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नज़र रहेगी। इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवारों का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता होगी।