Fri. Jan 3rd, 2025
    कंगना की बहन रंगोली ने की दीपिका पादुकोण की 'छपाक' की तारीफ, कभी खुद हुई थी तेजाब हमले की शिकार

    दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक‘ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसे हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। अभिनेत्री ने फिल्म में मालती नामक एक तेज़ाब हमले की पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है और उन्हें इस प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए हर जगह सराहा जा रहा है।

    कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल, जो खुद भी एक तेज़ाब हमले की पीड़ित हैं, उन्होंने फिल्म के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और दीपिका के अभिनय की तारीफ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-“वाह !!! हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए, अद्भुत।”

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1204312351505207297?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1204312351505207297&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fhindi%2Fbollywood%2Fnews%2Fkangana-ranauts-sister-rangoli-chandel-on-chhapaak-meghna-gulzar-and-deepika-padukone-will-earn-a-lot-of-tears-from-this-film%2Farticleshow%2F72455116.cms

    उन्होंने आगे कहा, “मेघना और दीपिका इस फिल्म से बहुत आंसू कमाएंगी, पक्षपात के साथ साथ, जिस चीज़ से मैं और मेरा परिवार गुजरा है, वो मौत से भी बदतर था … एक तेज़ाब हमले की पीड़ित की कहानी को इस देश तक पहुंचाने की जरूरत है। प्रार्थना  करती हूँ कि ये फिल्म काम कर जाए।”

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1204318335078301696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1204318335078301696&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fhindi%2Fbollywood%2Fnews%2Fkangana-ranauts-sister-rangoli-chandel-on-chhapaak-meghna-gulzar-and-deepika-padukone-will-earn-a-lot-of-tears-from-this-film%2Farticleshow%2F72455116.cms

    हम आपको बता दें कि रंगोली को भी किसी सरफिरे आशिक के बदले का शिकार होना पड़ा था। इस हमले के बाद, न केवल उनका चहरा, बल्कि पूरा शरीर भी जल गया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था-“इसमें मैंने अपनी एक आंख गंवा दी थी जिसका रेटिना ट्रांसप्लांट करना पड़ा था। डॉक्टरों ने मेरे पूरे शरीर से स्किन ली और मेरी एक ब्रेस्ट को ठीक किया, जो बुरी तरह खराब हो गई थी।”

    यहाँ तक कि उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ये भी बताया था कि कैसे 5 साल में 54 सर्जरी के बाद भी डॉक्टर उनका कान नहीं ठीक कर सके।

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1179218367074508800?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1179218367074508800&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-kangana-ranaut-sister-rangoli-chande-on-horrifying-acid-attack-on-her-and-she-told-manikarnika-actress-almost-beaten-to-death-2778025.html

    इस दौरान, फिल्म ‘छपाक’ के ट्रेलर की बात की जाये तो इसमें मालती की कहानी दिखाई दे रही है जो लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित है। ट्रेलर में काफी दमदार डायलाग हैं और दीपिका और विक्रांत मस्से का अभिनय दर्शनीय हैं।

    मेघना गुलज़ार द्वारा निर्देशित फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी।

     

     

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *