Mon. Nov 18th, 2024
    yogi aditynath

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एक बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। आदित्यनाथ ने कहा कि जब पार्टी राज्य में सत्ता में थी तो इटली के एजेंट ने स्थानीय जनजातियों के धार्मिक रूपांतरण की सुविधा दी।

    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “इटली से आयातित सौदागर” (इटली से आयातित एजेंट) ने राज्य में जनजातियों के रूपांतरण जैसे “राष्ट्र विरोधी” गतिविधियां कीं।

    इटली से आयातित सौदागर से उनका आशय सोनिया गाँधी के इटालियन मूल की तरफ था।

    अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जब पार्टी ने राज्य पर शासन किया तो धार्मिक रूपांतरण की राष्ट्रीय-विरोधी गतिविधि’ अपने चरम पर पहुंच गई थी। आदित्यनाथ ने कहा, ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के खिलाफ दिलीप सिंह जुदेव (स्वर्गीय बीजेपी सांसद) ने सिर उठाया और जशपुर को एक और बस्तर बनने से रोक दिया।’

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हिन्दू समाज सांपों को भी दूध पिलाता है, यह जानकर कि वह बाद में काट सकता है। हिंदू दुनिया का सबसे बड़ा समाज है क्योंकि हम हमेशा बलिदान में विश्वास करते हैं। हम हिंदू कभी दूसरों की तरह मजबूर रूपांतरण में विश्वास नहीं करते हैं। हमें एक ऐसी सरकार स्थापित करने की जरूरत है जो छत्तीसगढ़ में राम राज्य स्थापित कर सके।’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *