Sat. Jan 4th, 2025
    आश्विन और जडेजा

    टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 खेलेगी। यह सीरीज श्रीलंका में 20 अगस्त से शुरू होगी। भारत ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। मुख्य खिलाडियों में से युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा और आर आश्विन को टीम से बाहर रखा गया है। उनके स्थान पर मनीष पांडेय, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है।

    इससे पहले भारत ने लगातार दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत श्रीलंका के विरुद्ध पांच वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगा। भारत की और से धीमी गेंदबाजी का भार अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे। वहीँ तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर दिखाई देंगे।

    श्रीलंका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

    विराट कोहली – कप्तान, रोहित शर्मा – उप-कप्तान, शिखर धवन, के एल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, एमएस धोनी – विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर

    श्रीलंका के विरुद्ध वनडे सीरीज 20 अगस्त से शुरू होगी और एकमात्र टी-20 मैच पांच सितम्बर को खेला जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।