Wed. Jan 15th, 2025
    मुलायम सिंह यादव

    संसद में मुलायम सिंह यादव द्वारा पीएम मोदी की तारीफ किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस मुख्य ममता बनर्जी खफा है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को कहा कि ‘वे बूढ़े हो चुके हैं।’

    बजट सत्र के अंतिम दिन मुलायम सिंह ने सबको यह कहकर चौंका दिया कि ‘वे आशा करते हैं कि मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने।’

    79 वर्षीय मुलायम सिंह ने कहा ‘मोदीजी ने सबको साथ लेकर चलने की भरसक कोशिश की है, वे उम्मीद करते हैं कि मोदी और उनके साथी 2019 में फिर से सत्ता में आएं।’ इस बयान के बाद उनके बगल में बैठी कांग्रेस मुखिया सोनिया गांधी का चेहरा उतर गया।

    बाद में पीटीआई को दिए बयान में ममता ने कहा कि ‘मुलायम सिंह बूढ़े हो गए हैं, वे उनका सम्मान करती है। उम्र का लिहाज करते हुए मुलायम सिंह की बात को ज्यादा तव्वजों नहीं दिया जाना चाहिए।’

    साल 2014 में यूपी के 80 सीटों में से 71 सीट भाजपा को मिली थी। मुलायम सिंह के पार्टी की कमान इन दिनों उनके बेटे अखिलेश यादव के हाथ में हैं। जिन्होंने मोदी को टक्कर देने के लिए अपनी विरोधी मायावती (बसपा) से हाथ मिला लिया है।

    लोकसभा चुनाव से पहले संसद में अपने आखिरी भाषण के दौरान मोदी ने मुलायम सिंह को आभार जताया। उन्होंने कहा कि “अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यादव जी का आशीर्वाद उन्हें मिल गया है। निश्चित है वे 2019 में फिर सत्ता में आएंगे।”

    इसपर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ‘वे मुलायम सिंह की बातों से सहमत नहीं है, फिर भी वे उनके सोच का सम्मान करते हैं।’

    बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा “मुलायम सिंह की यादाशत नहीं रही है। वे अपना विवेक खो रहे हैं, तभी उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बात कहां और कब कहनी चाहिए।”

    साल 2017 में जब समाजवादी पार्टी की कमान अखिलेश को सौंपी गई थी तो उन्होंने अपने चाचा शिवपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। पहले मुलायम सिंह ने इसके खिलाफ थे लेकिन बाद में बेटे को समर्थन दे दिया था। इसके बाद वे शिवपाल यादव की रैली में भी शामिल हुए थे, जिससे पार्टी कार्यकर्ता चौंक गए थे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *