भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री अगले हफ्ते से मध्यप्रदेश में अपना चुनावी दौरा शुरू करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री 15 व 16 फरवरी को मध्यप्रदेश में रैलियों को संबोधित करेंगे।
पार्टी के राज्य प्रमुख राकेश सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री होशंगाबाद में 15 फरवरी व धर में 16 फरवरी को रैली करेंगे।
उन्होने बताया है कि ‘भारतीय जनता पार्टी इन दो रैलियों के साथ ही मध्य प्रदेश में अपना चुनावी आगाज करेगी।’
गौरतलब है कि इसी वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को अपनी 15 साल पुरानी सत्ता से हाथ धोना पड़ा है।
मालूम हो कि कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इसके पहले शुक्रवार को भोपाल में किसानों को संबोधित कर चुके हैं।
राज्य में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमे पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने 27 सीटें जीतीं थी, जबकि कॉंग्रेस के खाते में महज 2 सीटें आयीं थी।