Sat. Nov 23rd, 2024
    मुलायम सिंह यादव

    बुधवार को लोकसभा में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह (79) ने पीएम मोदी की तारीफ की। कहा कि वे आशा करते हैं कि मोदी दुबारा प्रधानमंत्री बने। इसके बाद लखनऊ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसका पोस्टर तैयार करवा दिया और शहर में लगवा दिए हैं। जिसपर लिखा है कि वे समाजवादी नेता मुलायम सिंह का धन्यवाद करते हैं।

    इन पर लिखा है कि ‘मुलायम सिंह का धन्यवाद, वे सवा सौ करोड़ जनता की आवाज को संसद में आवाज दी है।’

    लोकसभा संबोधन के समय मुलायम सिंह ने जब पीएम मोदी की तारीफ की तो सारे विपक्षी नेता आश्चर्यचकित रह गए। उनके बगल में बैठी सोनिया गांधी के हाव-भाव बदल गए।

    जिस समय उनके बेटे अखिलेश यादव महागठबंधन में विपक्ष के साथ खड़े हैं उस समय में पिता के ऐसे बयान ने सबको चौंका दिया है।

    मुलायम सिंह ने कहा कि “मैं मोदीजी की सरकार को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं। साथ ही आशा करता हूं कि 2014 की तरह ही इस बार भी वे पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हो।”

    वरिष्ठ समाजवादी नेता के इस सम्मान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दो बार हाथ जोड़कर उनका आभार जताया।

    उत्तर प्रदेश में 80 सीटें है जो लोकसभा की जीत में एक अहम भूमिका निभाती है। इसलिए यूपी में बीजेपी को हराने के लिए बुआ-बबुआ (समाजवादी नेता अखिलेश यादव व बहुजन समाजवादी की नेता मायावती) ने हाथ मिला लिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *