Fri. Jan 3rd, 2025
    क्या मुग्धा गोडसे जल्द रखने जा रही हैं टीवी की दुनिया में कदम?

    बॉलीवुड अभिनेत्री-मॉडल मुग्धा गोडसे ने फिल्मो में अपनी अदाओं और अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। फिर उन्होंने छोटे परदे पर भी ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘पावर कपल’ जैसे रियलिटी शो से फैंस को प्रभावित किया। हालांकि, उनका टीवी डेब्यू अब होने जा रहा है।

    राजन शाही जल्द अपना सुपरहीरो ड्रामा शुरू करने वाले हैं जिसमे मुग्धा को खलनायिका का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है। शो में शिविन नारंग अहम किरदार निभा रहे हैं।

    Image result for Mugdha Godse

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया को शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया-“मुग्धा ने हाल ही में प्रोडक्शन टीम के साथ एक मॉक शूट किया है। उनके किरदार के लिए उन्हें गहरे रंग के आउटफिट और ड्रामेटिक मेकअप की आवश्यकता होती है। यह शो एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे सुपर पावर से नवाजा गया है।”

    जबकि मुग्धा से तो संपर्क नहीं हो पाया लेकिन राजन ने कहा-“बातचीत हो रही है, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है।”

    Image result for Mugdha Godse

    इस दौरान, अगर शो की बात की जाये तो, खबरों के अनुसार इसका नाम ‘यो यो हनी सिंह’ हो सकता है। शिविन मुख्य किरदार निभा रहे हैं ये तो सबको पता है लेकिन इसके महिला मुख्य किरदार की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    Related image

    हालांकि, पिंकविला की खबर के अनुसार, ‘तंत्र’ जैसे शो के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री सरगुन कौर लूथरा इस शो में मुख्य किरदार निभाने के लिए शीर्ष नंबर पर हैं।

    Related image

    एक सूत्र ने खुलासा किया-“मेकर्स शो की शूटिंग इस महीने के अंत में या लास्ट जुलाई में शुरू कर देंगे। सरगुन जिन्होंने शो ‘तंत्र’ में अहम किरदार निभाया था, वह शो में मुख्य किरदार निभाने ले लिए सबसे आगे हैं। शिविन को पहले ही साइन किया जा चूका है और मेकर्स जहाँ तक है शो के शीर्षक के लिए ‘यो यो हनी सिंह’ को तय कर सकते हैं।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *