Mon. Dec 23rd, 2024
    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

    दिल्ली कोर्ट ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश को पीटने के मामले में नोटिस भेजा हैं। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को 25 अक्टूबर से पहले कोर्ट के सामने पेश होने को कहा हैं।

    मुख्यमंत्री केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के विधायक अमनातुल्लाह खान, प्रकाश जर्वाल, नितिन त्यागी, ऋतुराज गोविन्द, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, प्रवीण कुमार और दिनेश मोहनिया को भी समन भेज कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा हैं।

    19 फरवरी को मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास पर बैठक के दौरान यह घटना हुई है, पुलिस का मानना है कि जिस समय यह घटना हुई थी केजरीवाल भी वही पर मौजूद थे। केजरीवाल ने राशन कार्ड तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत करने के लिए बैठक बुलाई थी।

    पुलिस द्वारा पिछले महीने की गयी जांच के बाद आपराधिक धमकी देने, आपराधिक साजिश करने, सरकारी अफसर को काम करने से रोकने के आरोपों में आईपीसी की धारा 506, 120B, 342, 149 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया हैं।

    पुलिस ने केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को ही गवाह बनाया तथा वीके जैन ने अपने बयान में कहा है की अमानतुल्लाह खां व प्रकाश जारवाल ने मुख्य सचिव को थप्पड़ मारे तथा उनका गाला दबाया है।

    पुलिस का कहना है की केवल मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री ही मुख्य सचिव से सवाल कर सकते हैं, उनकी के पास ये हक़ होता है, लेकिन उस बैठक में 11 और विधायक भी मौजूद थे, जिनका मुख्य सचिव से सवाल करना गलत हैं। पुलिस ने 18 मई को भी केजरीवाल से काफी समय तक पूछताछ की थी।

    आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कामों से पीएम मोदी की सरकार असुक्षित महसूस कर रही हैं। सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी, जिसकी घोषणा पिछले हफ्ते में सीएम द्वारा की गयी थी, वह भी इसी कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

    प्रवक्ता ने आगे कहा, “वर्तमान चीफ सेक्रेटरी को दिल्ली सरकार के कामों में बाधा डालने के हेतु से दिल्ली में भेजा गया था। उनके(चीफ सेक्रेटरी) द्वारा दर्ज नकली एफआइआर और दिल्ली पुलिस द्वारा किए गयी जाचं सभी मोदी सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार की छबी ख़राब करने के लिए किया गया हैं।”

    कोर्ट ने अपने समन में इन 13 आरोपियों को 25 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का हुकुम दिया है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *