मुकेश अम्बानी हिन्दुस्तान ही नहीं अब एशिया के सबसे अमीर आदमी हो गए है। फोर्ब्स की ओर से रियल टाइम बिलियनर्स की लिस्ट में मुकेश को पुरे एशिया में सबसे ज्यादा अमीर आदमी बताया गया है।
उनकी कुल संपत्ति 42.1 अरब है जो चीन के हुइ का यान से अधिक है। बुधवार को रिलायंस कंपनी के शेयरों में 1.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी जिसके कारण कंपनी के शेयर 952.30 रुपए के स्तर पर आ गए। इतना ही नहीं रिलायंस 6 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली भारत की पहली कंपनी भी बन गई है।
किन वजहों से है अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी?
- चीन के हुइ यान की संपत्ति घटकर 41.28 अरब डॉलर से 40.6 अरब डॉलर यानी 2 लाख 63 हजार 900 करोड़ रुपए रह गई। जिसके कारण उनकी रैंकिंग घटकर कम हो गयी।
- कंपनी के शेयरों में 75 प्रतिशत का जबरदस्त इजाफा हुआ है जिसका फायदा अंबानी को मिला है।
- वैसे ये लिस्ट कारोबारियों की स्टॉक होल्डिंग और रियल टाइम एसेट्स के आधार पर बनाई गयी है।
किन वजहों से बढ़ी है मुकेश की संपत्ति?
सितम्बर तिमाही में कंपनी को बड़ा मुनाफा हुआ था इसके साथ ही कंपनी को रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल में भी भारी प्रॉफिट हुआ था। इस समय कंपनी का मुनाफा 13 फीसदी से बढ़कर 8,109 करोड़ रुपए हो गया है।