Sun. Dec 15th, 2024
    मुंबई में इमारत ढहने से,12 की मौत, 22 घायल

    मुंबई के जेजे मार्ग पर भिन्डी बाजार में आज सुबह पांच मंज़िला इमारत गिर गयी। 117 साल पुरानी इमारत में निचे कई लोग सोये हुए थे। इस इमारत के चौथे फ्लोर पर भी चार परिवार सो रहे थे। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई और 22 लोग घायल हो गए है। अभी तक लगभग 35 लोगों के लापता होने की आशंका है।

    घायलों को मलबे से निकालकर जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनका इलाज़ चल रहा है, अभी तक 12 घायलों को मलबे में से निकला गया है, जिनमे से 5 की हालत गंभीर है। भिंडी बाजार में हुए इस हादसे में एनडीआरएफ की टीम यहाँ आयी हुई है। साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी आयी हुई है, आस पास के लोग भी पीड़ितों को मलबे में से निकलने में और अस्पताल ले जाने में मदद कर रहे है।

    मुंबई बिल्डिंग के इस हादसे में कहा जा रहा है कि बिल्डिंग को पुनःनिर्माण स्किम के तहत बिल्डिंग को पुनःनिर्माण के लिए चुना गया था।

    राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि बिल्डिंग गिरना सरकार की लापरवाही दिखता है। लगता है लोगों को लेकर सरकार को कोई फ़िक्र ही नहीं है।

    वहीं शिवसेना के नेता नीलम गोरे ने कहा कि इमारत को पहले से ही खतरनाक घोषित किया जा चूका था। बीएमसी ने इसे लेकर नोटिस भी जारी किया था, जिसमे बिल्डिंग खली करने को कहा गया था, इसके बावजूद लोगों ने बिल्डिंग खाली नहीं की थी

    मुंबई में हो रही भारी बरसात भी ऐसी दुर्घटनाओं का कारण मानी जा रही है। मूसलाधार बारिश की वजह से ही दो दिन पहले मुंबई में एक घर के ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

    भिन्डी बाजार बिल्डिंग के इस हादसे पर बीएमसी के मेयर ने बयान दिया है कि ये बिल्डिंग महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की है और वे ही जिम्मेदार है।