Mon. Dec 23rd, 2024
    मीरा राजपूत बेटी मिशा

    शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मिशा जितनी जल्दी बड़ी हो रहीं हैं उतनी ही प्यारी भी होती जा रही हैं। शाहिद  कपूर और मीरा, मिशा को बहुत प्यार करते हैं और मिशा की प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते रहते हैं।

    मीरा राजपूत ने मिशा की एक और तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमे मिशा अपनी एक दोस्त के साथ, जो लगभग उन्ही के उम्र की हैं , खेलती नज़र आ रही हैं।  मिशा इस पिक्चर में काफी खुश नज़र आ रही हैं।

    इस पिक्चर को शेयर करते हुए मीरा राजपूत ने लिखा है कि “Sugar and spice and all things nice.. that’s what little girls are made of #bffs . इस तस्वीर में मीरा एक बड़ी सी स्माइल के साथ दिख रहीं हैं

    https://www.instagram.com/p/BpUrYP7gA9f/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

    मीरा के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर उनके चाहनेवालो ने खूब अच्छे-अच्छे कमेंट्स किये। उनके एक फैन ने कहा कि मिशा अपने चाचू ईशान खत्तर की तरह दिखाती हैं। शाहिद-मीरा के फैन उनकी बेटी मिशा की तस्वीरों का इंतज़ार करते रहते हैं।

    https://www.instagram.com/p/BmgIDBglMPN/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

    मीरा राजपूत ने सितम्बर में अपने बेटे को जन्म दिया है। वह अपने बच्चे के साथ मुंबई एअरपोर्ट पर दिखी थी और इस कपल ने ट्विटर पर अपने बेटे का नाम, अपने फैन्स के साथ साँझा किया था।

    उन्होंने अपने चाहनेवालों को धन्यवाद भी दिया। शाहिद कपूर अभी अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं और मीरा अपने बेटे के देख-रेख में लगी हुयी हैं।

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *