दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 3 पुलिसकर्मी और दूरदर्शन के 1 कैमरामैन की हत्या के बाद नक्सलियों ने शुक्रवार को दूरदर्शन कैमरामैन की मौत पर दुःख जताया।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(माओवादी) के दरभा डिवीजन के सेक्रेटरी साईनाथ ने एक व्यक्त देते हुए कहा की ‘हमारा निशाना पुलिसकर्मी थे। दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत गलती से हो गई।’
नक्सलियों की तरफ से कहा गया है कि उन्हें पता नहीं था कि पुलिस के साथ मीडियाकर्मी भी है। उनकी तरफ से ये वक्तव्य एक चिट्ठी के जरिये आया है। पुलिस के साथ बाइक पर मीडियाकर्मी भी थे। वो इस बात से अनभिज्ञ थे। जब फायरिंग हुई तो गोली मीडियाकर्मी को लगी और उसकी मौत हो गई।
चिट्ठी के जरिये कहा गया है कि ‘मिडिया हमारा दुश्मन नहीं है। वो हमारे दोस्त हैं, हम उनपर कभी हमला नहीं करेंगे। हम मिडिया और मतदान कर्मियों से आग्रह करते हैं कि अगर वो बस्तर आएं तो पुलिस से दूरी बना कर रखें।’
नक्सली नेता ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और पुलिस अधिकारी इस घटना के बाद ये दुष्प्रचार कर रहे हैं कि हमने मिडिया पर हमला किया। लेकिन हम ये साफ़ करते हैं कि वो हमला सुरक्षा कर्मियों के लिए था मिडिया के लिए नहीं।’
नक्सली नेता के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दंतेवाड़ा के अरनपुर और बड़गम में लोगों को लुभाने के लिए रोड का निर्माण हो रहा था। वहां पुलिसवालों ने लोकल लोगों के साथ जोर जबरदस्ती और मारपीट की जिसका बदला लेने के लिए पुलिस पर हमला किया गया था।