मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण से निराश पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा है कि चयनकर्ताओं को इस साल की एशेज सीरीज से पहले आगामी श्रीलंका टेस्ट में नए खिलाड़ियो को आजमाने की जरूरत है।
प्रीमियर पेस की तिकड़ी की वापसी की ओर इशारा करते हुए, 37 वर्षीय मिचेल जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपने पैर की उंगलियों पर रखने की जरूरत है। उन्होंने मिचेल स्टार्क को निशाने में रखते हुए कहा की चयनकर्ताओ को उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर करना चाहिए। और क्रिस ट्रीमैन और स्कॉट बौलेंड के जैसे युवा पेसरों को मौका देने चाहिए।
संडे टाइम्स के एक कॉलम में जॉनसन ने लिखा, ” मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पेट कमिंस का अपने करियर में एक शानदार रिकॉर्ड रहा है, लेकिन वह इन गर्मियो में अपनी भूमिका सही तरीके से नही निभा पाए है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से ड्रॉप किया जाना चाहिए और कुछ युवा खिलाड़ियो को टीम में शामिल किया जाना चाहिए।”
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपनी पिछली 12 इनिंगो में कुछ खास कमाल नही कर पाए है। पिछली 12 इनिंगो में, विपक्षी टीमों नें 6 बार पारी को घोषित किया है। भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भी इन तीन तेज गेंदबाज स्टार्क, हेजलवुड और कमिंस की तिगड़ी कमाल नही कर पायी है। और यह तीनो गेंदबाज विपक्षी टीमो के बल्लेबाजो को रन मारने से नही रोक पाए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस महीने के आखिरी में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचो की सीरीज खेलनी है। जबकि वह भारत के खिलाफ अच्छा परिणाम अपने नाम नही कर सकी है। जॉनसन ने चयनकर्ताओ से कुछ ठोस निर्णय लेने के लिए आग्रह किया है। उन्होनें अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज को ध्यान में रखते हुए कुछ नए खिलाड़ियो को टीम में मौका देने को कहा है।