Wed. Nov 6th, 2024
    मसूद अज़हर

    फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रॉन के रणनीतिक सलाहकार फिलिप्पी एटीएन्ने ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बातचीत की और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव लाने का निर्णय किया है।

    ANI के मुताबिक कुछ ही दिनों में फ्रांस इस प्रस्ताव को लाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों में अधिक देश इससे जुड़ेंगे और कूटनीतिक माध्यमों से यूएनएससी के अन्य सदस्यों के साथ बातचीत की जाएगी। भारत ने पी-5 के आलावा इंडोनेशिया, जो आतंकी समूहों के मामलों पर बनी यूएनएससी रेसोलुशन 1267 सैंक्शन कमिटी पर मौजूद है और वाईस चेयर, रूस व पेरू से बातचीत जारी है।

    यूएन में फ़्रांसिसी प्रस्ताव

    यह दूसरी दफा है जब फ्रांस इस प्रस्ताव को यूएनएससी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व साल 2017 में ब्रिटेन और अमेरिका के साथ फ्रांस ने यूएन में इस प्रस्ताव को रखा था, जिस पर चीन ने वीटो का इस्तेमाल किया था।

    इस हफ्ते पेरिस में आयोजित फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स के बैठक में फ्रांस ने पाकिस्तान को ग्रे सूची में डालने का भी निर्णय लिया है। पाकिस्तान को एफएटीएफ की सूची में जून 2018 में डाला गया था और वह अक्टूबर 2019 में ब्लैकलिस्ट हो जायेगा, यदि धनशोधन और आतंकी वित्तपोषण पर रोक नहीं लगा देता है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान  को इसकी काफी अधिक कीमत चुकानी पड़ सकती है।

    चीन का वीटो

    मसूद अज़हर के खिलाफ यूएन में भारत के प्रस्ताव को चीन हमेशा खारिज कर देता है। हाल ही में नई दिल्ली ने जेएएम के सरगना पर साल 2016 में पठानकोट में सैन्य बेस पर हुए हमले का आरोप लगाया था, लेकिन चीन ने इसमें पाकिस्तान का पक्ष लिया था।

    19, जनवरी 2017 को अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर यूएन में मसूद अज़हर के खिलाफ प्रस्ताव रखा था लेकिन चीन ने तकनीकी कारणों की वजह से इस पर रोक लगवा दी थी।

    चीन की मीडिया का बयान

    हाल ही में चीनी राज्य मीडिया ने कहा कि भारत को पाकिस्तान पर आरोप मढ़ने की बजाये खुद की आतंक रोधी नीति पर ध्यान देना चाहिए और चीन जैश ए मोदम्मद के सरगना को वैश्विक आतंकी घोषित न करने के आरोप नहीं लगाने चाहिए। चीनी मीडिया ने कहा कि भारत मसूद अजहर के खिलाफ ठोस सबूत पेश करने में नाकाम रहा है और चीन ने उसे आतंकी घोषित करने में सावधानी बरती है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *