Sat. Jan 4th, 2025
    मसूद अज़हर

    संयुक्त राष्ट्र, 21 मई (आईएएनएस)| जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने के कदम को सुरक्षा परिषद के कई देशों ने आतंक के सरगनाओं को उनकी हिंसा के लिए जवाबदेह ठहराने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए स्वागत किया है।

    चीन लंबे समय से अपने वीटो का इस्तेमाल करके अजहर को इस सूची में शामिल किए जाने में रोड़ा अटका रहा था।

    अमेरिका के स्थाई प्रतिनिधि जोनाथन कोहेन ने सोमवार को परिषद को बताया, “अजहर को इस सूची में शामिल किया जाना दिखाता है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों को उनके कृत्यों के लिए जवाबदेह ठहरा सकता है और ठहराएगा।”

    कोहेन ने आंतकवाद से निपट रही परिषद की समितियों की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वॉशिंगटन खुश है कि इस्लामिक स्टेट और अल कायदा का मामला देख रही परिषद की समिति ने अजहर को प्रतिबंधित सूची में शामिल किया है।

    उन्होंने कहा, “समिति को इस बढ़ते जा रहे खतरे पर काबू पाने के लिए अपनी रफ्तार जारी रखनी होगी।”

    अजहर को 1267 समिति द्वारा आतंकवादी प्रतिबंध सूची में शामिल करने में एक दशक से बाधा उत्पन्न कर रहे चीन पर अमेरिका ने वीटो हटाने के लिए दवाब डाला था। भारत में कई हमले करने वाले जेईएम प्रमुख को आखिरकार एक मई को इस सूची में डाल दिया गया।

    चीन के काउंसलर शाओजुन याओ ने 1267 समिति को बीजिंग के सहयोग का आश्वासन दिया। याओ के अनुसार 1267 समिति आतंकवादी खतरों का आकलन करने और प्रतिबंध लगाने वाले कदमों को मजबूत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के साथ एक महत्वपूर्ण आतंकवाद रोधी तंत्र है।

    भारत में 2001 में संसद पर, 2016 में पठानकोट एयर बेस पर हमला करने वाले जैश ने इसी वर्ष फरवरी में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को लेकर जा रही बस पर भी आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे।

    जर्मनी के स्थाई प्रतिनिधि क्रिस्टोफ ह्यूसगेन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह इस समिति के काम के लिए अच्छा संकेत है कि हम मसूद अजहर को इस सूची में शामिल कराने में सक्षम रहे। यह कुछ लोगों के लिए मुश्किल था, लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम इन अड़चनों को पार कर पाए और उसे सूची में शामिल कर पाए।”

    इस महीने अपना पक्ष बदलने से पहले चीन यह कहते हुए अजहर को इस सूची में शामिल करने का विरोध करता रहा था कि आतंकवाद में उसकी भूमिका के सबूत अपर्याप्त हैं।

    चीन ने उम्मीद जताई है कि समिति ठोस सबूत के आधार पर कार्यवाही करेगी।

    रूस के स्थाई उप प्रतिनिधि गेनाडी कुजमिन ने कहा कि 1267 समिति ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ परिषद के सबसे प्रभावी तंत्रों में से एक साबित किया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *