Wed. Nov 6th, 2024
    manoj tiwari sapna choudhary

    दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आप के बागी नेता रहे कुमार विश्वास से पार्टी से आने की या कम से कम चुनाव प्रचार करने के लिए मुलाकात की। दिल्ली प्रदेश बीजेपी के सूत्रों से खबर आई हैं कि मनोज तिवारी ने कुमार विश्वास से भविष्य की रणनीति तय करने के लिए मुलाकात की हैं।

    दोनों की मुलाकात पहले एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हुई थी, और दोनों में ही काफी अच्छे संबंध को साझा किया। एक कार्यक्रम में कुमार ने यह बात भी कही कि मनोज तिवारी ने उनसे बीजेपी में शामिल होने को कहा था।

    सूत्रों का कहना हैं कि कुमार विश्वास की गाजियाबाद सीट से लडाने की दिलचस्पी दिखाई थी जोकि जनरल वीके सिंह के पास हैं। सूत्रों का यह भी कहना हैं कि अगर कुमार बीजेपी में शामिल भी हो जाते हैं तो भी उन्हे दिल्ली से टिक्कट नही दी जाएगी। हां भविष्य में किसी अन्य राज्य से महत्वपूर्ण पदों या जिम्मेदारियों पर विचार किया जा सकता हैं।

    पार्टी उन्हे एक महान संचालक के रूप में देखती हैं। विश्वास ने इन सब पर किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नही दी।

    सूत्रों से खबर हैं मनोज तिवारी हरियाणा की महशूर डांसर सपना चौधरी से भी मुलाकात की और उनसे उत्तर पश्चिम, पश्चिम और दक्षिण निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार के लिए कहां, जोकि अधिक जाट आबादी वाले क्षेत्र हैं।

    हाल के सप्ताहो में दोनों ने दूसरी बार मुलाकात की हैं। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पहले सोनिया गांधी के साथ सपना की एक फोटों ट्वीट की थी, और दावा किया था कि सपना पार्टी में शामिल हो गई हैं, मगर बाद अगले ही दिन सपना ने इससे इंकार कर दिया था।

    सूत्रों का कहना हैं कि मनोज तिवारी ने ही सपना को कहा कि वह कांग्रेस की टिकट पर हार जाएगीं और उनके और बीजेपी में वैचारिक समानता हैं। सूत्रों का कहना हैं कि तिवारी ने उन्हे सलहा दी कि उनके लिए अभी प्रचार करना ही बहतर होगा क्योकि वह अभी युवा हैं और भविष्य में उनके पास चुनाव लडने का समय हैं जब उनके पास अधिक  राजनीतिक अनुभव होगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *