Thu. Dec 19th, 2024
    मनु भाकर

    भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि शूटर मनु भाकर और विजयवीर सिंधु की बोर्ड की परीक्षाओ की तारीखों में थोड़ा बदलाव कर दिया जाए। क्योंकि इन दोनो शूटर खिलाड़िो को आगामी एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भाग लेना है, जिसकी तारीखे उनकी परीक्षाओ के साथ टकरा रही है।

    पत्र में, साइ ने अनुरोध किया है कि भाकर और सिंधु को दो विषय की परीक्षाओ के लिए नई तारीख दी जाए। क्योंकि दोनो शूटर को  चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भाग लेना है। जो की 25 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक चलेगा।

    साइ द्वारा पहल युवा एथलीटों को उनके खेल कैरियर और शिक्षाविदों को संतुलित करने में सरकार के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है।

    भाकर, जो इस समय 16 साल की है वह एक पिस्टल शूटर है और टारगेट ओलंपिक पोडियमम योजना का हिस्सा भी है। उनका 25 मार्च को इतिहास के पेपर है तो वही 30 मार्च को उनको फिजिकल एजुकेशन के पेपर देना है, लेकिन दोनो ही तारीख चैंपियनशिप की तारीख से टकरा रही है।

    सिंधु, भी इस समय 16 साल की है और वह टारगेट ओलंपिक पोडियमम योजना की वॉचलिस्ट में शामिल है उन्होने अंडर-21 खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हाल में रजत पदक भी जीता था। उन्हे 29 मार्च को अपना मनोविज्ञान का एग्जाम देना है तो वही 30 मार्च को फिजिकल एजुकेशन का एग्जाम देना है।

    साई के एक बयान के अनुसार, यह दोनों निशानेबाजों के माता-पिता द्वारा हस्तक्षेप करने और सीबीएसई से इन परीक्षाओं के लिए नई तारीखें आवंटित करने का अनुरोध करने के लिए संपर्क किया गया था, ताकि एथलीट पेपर लिख सकें और चैंपियनशिप में भी भाग ले सकें।

    दोनो खिलाड़ियो के अनुरोध को देखने को देखने के बाद साई ने सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल को पत्र लिखा कि दोनो शूटर को एग्जान देने के लिए नई तारीख की जाए।

    पिछले साल भी, साइ ने इसी प्रकार का एक अनुरोध शूटर अनीश भनवाला के लिए किया था, और उन्होने अपनी कक्षा 10वी के बोर्ड के एग्जाम ऑस्ट्रेलिया में कार्यक्रम खत्म होने के बाद दिये थे।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *