Sat. Nov 23rd, 2024
    KAMALNATH AND SHIVRAJ CHAUHAN

    मध्य प्रदेश में वन्दे मातरम पर उठा विवाद थमता नज़र नहीं आ रहा। हर महीने की पहली तारीख को सचिवालय में वन्दे मातरम गाये जाने की 13 साल पुरानी परंपरा टूटने से उठे विवाद के बीच मध्य प्रदेश के के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सचिवालय में वन्दे मातरम गाने पर अस्थाई रूप से रोक लगाईं गई है। जल्द ही सरकार वन्दे मातरम को नए रूप में लाएगी।

    उन्होंने कहा “वन्दे मातरम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। वो (भाजपा) राम मंदिर से लेकर वन्दे मातरम तक पर राजनीति करते हैं। मैं इसकी निंदा करता हूँ। मैं वन्दे मातरम को नया रूप दूंगा।”

    “हमारा राष्ट्रीय गीत का विरोध करने का कोई इरादा नहीं है। महीने के पहले दिन सचिवालय में वंदे मातरम सुनाने के आदेश अस्थाई रूप से रोक लगाईं गई है। आदेश को नए रूप में लागू करने का निर्णय लिया गया है।” मुख्यमंत्री ने सवाल किया “क्या जो वंदे मातरम नहीं गाते हैं वे देशभक्त नहीं हैं?”

    उन्होंने कहा कि “हम सब दिल से देशभक्त है। कोई एक दिन वन्दे मातरम गा कर देशभक्त नहीं बन सकता।”

    पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विवाद में दखल देते हुए कांग्रेस के नयी सरकार की कड़ी आलोचन की और कहा कि सरकारें आती है जाती है लेकिन देशभक्ति सबसे ऊपर रहता है।

    उन्होंने तवीत कर कहा “अगर कांग्रेस को राष्ट्रगीत के शब्द नहीं आते या फिर गाने में शर्म आती है तो मैंने प्रत्येक महीने की पहली तारीख को जनता के साथ वन्दे मातरम गाऊंगा।”

    चौहान ने एक और तवीत करते हुए सरकार को चुनौती दी कि रोक के बावजूद 7 जनवरी को सुबह 10 बजे भाजपा के सभी विधायक सचिवालय में वन्दे मातरम गायेंगे।

    करीब 20 दिन पहले मध्य प्रदेश में सत्ता में आने के बाद कांग्रेस की सरकार भाजपा सरकार के फैसलों को एक -एक कर पलटना शुरू कर दिया है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *