मध्य प्रदेश में पिछले 15 साल से सत्ता से बेदखल कांग्रेस को वापस सत्ता में लाने के लिए इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
कल इंदौर में एक रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने शिवराज सिंह चौहान के बेटे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उनका नाम पनामा पेपर में आया था।
राहुल गाँधी ने कहा कि ‘पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नाम पनामा पेपर में आया तो उनको जेल भेज दिया गया लेकिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम पनामा पेपर में आया तो कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि केंद्र और राज्य दोनों में भ्रष्ट सरकार है।’
राहुल गाँधी के आरोपों पर शिवराज सिंह चौहान बिफर पड़े और इस अनर्गल आरोप के लिए राहुल पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगाती आ रही है लेकिन अब हद पार हो गई है।’
पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018
हालंकि पनामा पेपर में शिवराज सिंह के परिवार का नाम घसीटने के अगले ही दिन राहुल गांधी ने गलती मान ली।
गलती मान लेने के बाद राहुल जी ने कहा कि ‘शिवराज जी और उनके बेटे ने पनामा पेपर घोटाला नहीं किया।’ राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘दरअसल बीजेपी ने इतने भ्रष्टाचार किये हैं कि मैं कन्फ्यूज हो जाता हूँ। उन्होंने पनामा नहीं किया, उन्होंने तो ई-टेंडरिंग और व्यापम घोटाला किया है।’
इस बार मध्य प्रदेश में सबसे घमासान मुकाबला चल रहा है। 15 साल बाद कांग्रेस में सत्ता पाने की छटपटाहट साफ़ देखी जा रही है तो शिवराज के नेतृत्व में भाजपा भी अपना अभेद्य किला बचाने की में जुटी है। ओपिनियन पोल भी इस बार प्रदेश में बेहद नजदीकी मुकाबला होने की बात कर रहे हैं।