Tue. Jan 7th, 2025
    शिखर धवन श्री लंका के खिलाफ

    श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत फिर एक बार बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है। जानकारी मिलने तक भारत ने 273 रन बनाकर 4 विकेट गवां दिए हैं। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस सीरीज में अपना दूसरा शतक जमा दिया है। धवन 119 रन बनाकर आऊट हुए। धवन के अलावा दूसरे ओपनर राहुल ने 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

    इससे पहले सुबह भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ओपनिंग में आये शिखर धवन और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 188 रन जोड़ डाले। इसके बाद राहुल 85 रन बनाकर आऊट हुए । राहुल के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा बैटिंग करने आये लेकिन सिर्फ 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पुजारा के आउट होने पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आये। विराट अभी 32 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। विराट का साथ देने के लिए आश्विन मैदान में हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।