Fri. Dec 20th, 2024
    लुधियाना से कांग्रेस के सांसद

    लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान की सीमा के मध्य दीवार के निर्माण करने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और मेक्सिको की तरह भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भी दीवार होनी चाहिए।

    इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टू ने कहा कि “अमेरिका-मेक्सिको की तरह, हमें भी भारत और पाकिस्तान की सीमा पर दीवार का निर्माण करनवाना चाहिए। पाकिस्तान के साथ सभी सम्बन्ध टूट जाने चाहिए। पाकिस्तान वो देश है जो आतंकवाद को प्रचार करता है।”

    उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के साथ कारोबार सहित सभी संबंधों को खत्म कर देना चाहिए। इस आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए असल श्रद्धांजलि वही होगी, जब भारत ऐसे आतंकियों को एक कभी न भूलने वाला सबक सिखाएगा।” पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की खालिस्तानी चरमपंथियों ने हत्या कर दी थी।

    उन्होंने कहा कि “अमेरिका ने मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण का निर्णय लिया है क्योंकि वह अवैध आप्रवासियों की आवजाही पर रोक लगाना चाहते हैं। भारत को भी इस प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए और पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर दीवार का निर्माण करना चाहिए, ताकि आतंकियों का भारत में प्रवेश बंद हो जाये।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *