Sat. Jan 4th, 2025
    भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी

    प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत पहले सिद्धांत हमें विदेश नीति के निर्माण के दिशा निर्देश देता है।नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने करने के बाबत नरेन्द्र मोई ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक भारत के आतंकवाद से निपटने की काबिलियत को दर्शाती है और दो साल पहले आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया था।

    नरेन्द्र मोदी ने विदेशों से काले धन को वापस लाने का भी वादा किया और ऐसा करने वालों को सज़ा दिलवाने का वादा भी किया। आंध्रप्रदेश के विभिन्न शहरों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को नमो एप से संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 130 करोड़ जनता की आबादी के कारण भारत एक वैश्विक नेतृत्व बनकर उभर रहा है।

    उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति एक आसान मंत्र भारत पहले पर आधारित है। भारत अब कई मसलों पर वैश्विक रिवायत तैयार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मेरे वजह से नहीं बल्कि पूर्ण बहुमत से सरकार को हुकूमत सौंपने वाली जनता की वजह से मुमकिन हो रहा है।

    जी 20 के सम्मेलन में भषण देते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि काले धन के खिलाफ जंग में विश्व को साथ आना चाहिए ताकि लाखों लोगों को एक बेहतर जीवन दिया जा सके और भारत ने यह मुद्दा कई वैश्विक मंचों पर उठाया था। आतंकवाद के बाबत पीएम मोदी ने कहा कि विश्व ने स्वीकृत किया है कि भारत बीते चार दशकों से आतंकवाद से पीड़ित रहा है।

    उन्होंने कहा किहम भारत में शांति चाहते हैं और हमें बखूबी मालूम है कि आतंकियों को उन्हीं की जुबान में कैसे जवाब दिया जाता है क्योंकि वे वाही समझते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि सिर्फ हमने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की थी बल्कि विश्व के कई राष्ट्रों ने हमें पूर्व समर्थन दिया था।

    भारतीय प्रधानमन्त्री ने कहा कि सुरक्षा के आलावा विदेश नीति अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 20 सालों में पहली बार हमारे मुल्क ने विदेशी निवेश में चीन को पछाड़ा है। उन्होंने कहा कि जापान के साथ 75 अरब डॉलर के मुद्रा आदान-प्रदान समझौते से दूसरे राष्ट्रों के साथ भारत की मज़बूत दोस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है, जो भारत को आर्थिक फायदा पहुंचाएगी।

    उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और बचाव के बाबत पीएम मोदी ने कहा कि हमने महिलाओं के खिलाफ कई अपराधों को मृत्यु दंड का प्रावधान बनाया है। इस प्रावधान के तहत अगर 12 वर्ष या उससे कम बच्ची के साथ यदि दुष्कर्म की घटना साबित होती है तो अपराधी को मृत्यु दंड की सज़ा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शारीरिक सुरक्षा के आलावा सरकार सभी को वित्तीय सुरक्षा मुआहिय करने पर ध्यान दे रही है।

    नरेन्द्र मोदी ने अपनी योजनाओं जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के बाबत बताया था। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी जरुरत स्वास्थ्य सुरक्षा है। सरकार की आयुषमान भारत योजना को गेमचेंजर बताया था। उन्होंने कहा कि अब गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब वे इलाज का खर्च उठा पाएंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *