ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा कई रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर है। इस मैच में भारत की टीम जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी क्योंकि टीम को इससे पहले विशाखापट्टनम में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अगर भारत यह मैच जीतने में कामयाब होता है तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी।
पहले मैच में खराब प्रदर्शन का जिम्मा भारत के बल्लेबाजो को जाता है क्योंकि टीम निर्धारित 20 ओवर में केवल 126 रन ही बना सकी। जबकि टीम के गेंदबाजो ने इस मैच में पूरा दम-खम दिखाते हुए मैच को आखिरी ओवर पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन उमेश यादव के आखिरी ओवर में 14 रन देने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और छक्के लगा देते है तो वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के सालामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से केवल एक छक्के से ही पीछे है।
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज): 52 इनिंग में 103 छक्के
मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड): 74 इनिंग में 103 छक्के
रोहित शर्मा (भारत): 86 इनिंग में 102 छक्के
इन रिकॉर्डस् के साथ भारतीय टीम बेंगलुरू में सीरीज बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। इस मैच में सिद्दार्थ कौल को उमेश यादव की जगह टीम में जगह दी जा सकती है। और दिनेश कार्तिक की जगह विजय शंकर को खेलने का मौका मिल सकता है।
टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मार्च से पांच वनडे मैचो की सीरीज खेली जाएगी।