भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच शनिवार को 31 रन से जीत लिया है, यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के मैदानो मे छठी जीत है, औऱ ऐसा पहली बार हुआ है की भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मे टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता है।
323 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लोवर ऑर्डर ने भारतीय टीम को एक कठीन परिश्रम करवाया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज जीत दिलाने मे कामयाब नही हो पाए और आखिरी दिन के आखिरी सेशन से पहले पूरी टीम 291 रन पर ढेर हो गयी। दूसरी इनिंग मे भी भारत के गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी की और अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शमी ने 3-3 विकेट चटकाए, वही ईशांत शर्मा को एक विकेट मिला।
पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ” पंत ने कहा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच को बहुत करीब ले आई थी तो मैं घबरा गया था, लेकिन हमने अच्छी क्रिकेट खेली”
पंत ने ऐडिलेड मे खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन के 76वें ओवर मे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पेट कमिंस के साथ स्लेजिंग की जब आर.अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे, जिसमे वह स्टंप माइक मे यह कहते सुनायी दिये ” कम औन पैटी, कुछ छक्के दिखाओ, फिर उन्होने बाद मे यह भी बोला की यहा बल्लेबाजी करना आसान नही है।”
इस ओवर के दौरान कमेंटेटर ने अपने माइक भी रख दिये और सिर्फ स्टंप माइक की आवाज सुन रहे थे। जब मीडियो द्वारा उनसे पूछा गया की वह क्या बोल रहे थे, तो उन्होने कहा कि “मैं हमेशा बल्लेबाजो को परेशान करने का आनंद लेता हूं, मुझे तब बहुत खुशी होती ही जब बल्लेबाज गेंदबाजो को ना देखकर मुझे देखते है।”
पंत के लिए खेल का आखिरी दिन रिकार्ड बनाने वाला दिन भी रहा और जिसमे मे उन्होने एक टेस्ट मैच मे सबसे ज्यादा कैच लेने में एबी डीबीलियर्स और जेक रसेल की बराबरी की। पंत ने इस मैच में 11 कैच लपके, और भारत के विकेटकीपर ऋिधिमान शाह के 10 कैचो का रिकार्ड तोड़ा, उनके पास दूसरी इनिंग मे विश्व रिकार्ड बनाने का मौका था लेकिन वह नाथन लायन का कैच नही पकड़ पाए।
अपने नाम यह रिकार्ड करने के बात ऋषभ पंत ने कहा कि ” टीम के लिए योगदान देने मे मुझे बहुत खुशी मिली और मैं इस रिकार्ड से भी बहुत खुश हूं।”